ETV Bharat / state

रांची में जमीन कारोबारी ने ATS का इस्तेमाल कर अपने विरोधियों को फंसाया, खुद प्लांट किया था हथियार

author img

By

Published : Jun 6, 2020, 1:47 AM IST

रांची में एंटी टेरर स्क्वाड यानी एटीएस का इस्तेमाल कर एक जमीन कारोबारी ने अपने दो विरोधियों को हथियार प्लांट कर उन्हें कानून के शिकंजे में फंसा दिया. जमीन कारोबार में प्रतिद्वंदी पकड़े जाएं इसके लिए जमीन कारोबारी की ओर से ही दो देसी कट्टा, कारतूस और गांजा भी प्लांट करवाया गया था. गुरुवार की शाम एटीएस ने जमीन कारोबारी दिलावर खान की सूचना पर बूटी मोड़ के समीप एक मकान में छापेमारी कर आदिल अफरीदी और राकेश कुमार सिंह को हथियार के साथ गिरफ्तार किया था.

land dealer used ats , रांची में जमीन कारोबारी ने ATS का इस्तेमाल
गिरफ्तार किए गए लोग

रांचीः राजधानी में एंटी टेरर स्क्वाड यानी एटीएस का इस्तेमाल कर एक जमीन कारोबारी ने अपने दो विरोधियों को हथियार प्लांट कर उन्हें कानून के शिकंजे में फंसा दिया. मामला सामने आने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है. सच्चाई सामने आने के बाद आदिल अफरीदी और राकेश सिंह को पुलिस ने रिहा कर दिया है.

विरोधियों को पकड़वाने की रची साजिश

रांची के एक जमीन कारोबारी ने आपसी रंजिश में एंटी टेररिस्ट स्क्वाड का इस्तेमाल कर अपने विरोधियों को पकड़वा दिया. जमीन कारोबार में प्रतिद्वंदी पकड़े जाएं इसके लिए जमीन कारोबारी की ओर से ही दो देसी कट्टा, कारतूस और गांजा भी प्लांट करवाया गया था. गुरुवार की शाम एटीएस ने जमीन कारोबारी दिलावर खान की सूचना पर बूटी मोड़ के समीप एक मकान में छापेमारी कर आदिल अफरीदी और राकेश कुमार सिंह को हथियार के साथ गिरफ्तार किया था. शुक्रवार को पूरा मामला सामने आने के बाद रांची पुलिस ने आदिल अफरीदी और राकेश कुमार सिंह को थाने से जमानत दे दी. वहीं, अब जमीन कारोबारी दिलावर खान पर कार्रवाई की तैयारी की जा रही है.

और पढ़ें- मैट्रिक की उत्तर पुस्तिका की हो रही जांच, क्षेत्रीय शिक्षा उपनिदेशक ने किया मूल्यांकन केंद्र का निरीक्षण

सिम्मी के आतंकी होने की बात कह करवाई थी छापेमारी

रांची पुलिस ने शुक्रवार को दिनभर पूरे मामले में कंट्रोल रूम में मामले को लेकर माथापच्ची की. जांच में यह बात सामने आई थी कि दिलावर खान ने सिम्मी आतंकियों के बूटी मोड़ के समीप ठहरने की सूचना दी थी. सूचना के बाद एटीएस एसपी की ओर से टीम गठित कर बूटी मोड़ के समीप एक मकान में छापेमारी की गई. मौके पर दिलावर ने हथियार प्लांट करवा दिया था. छापेमारी के वक्त 12 युवक मौके पर मौजूद थे. एटीएस ने सिर्फ दो युवकों को मौके से उठाया, जबकि बाकी युवकों को मौके पर ही छोड़ दिया गया था.

क्यों रची साजिश

साल 2016 में बुटी मोड़ में जमीन विवाद में भाजपा नेता बंशी उरांव की हत्या कर दी गयी थी. बंशी उरांव की जमीन कब्जाने के लिए हत्या करवाने का आरोप दिलावर खान पर लगा था. पुलिस अधिकारियों के मुताबिक जेल से छूटने के बाद जमीन हड़पने के लिए दिलावर खान ने साजिश कर बंशी उरांव के बेटे को दुष्कर्म के केस में फंसा कर जेल भिजवा दिया था. जमीन दिलावर खान के नाम लिखवाने के बाद बंशी उरांव के बेटे की रिहाई हुई थी, लेकिन मामले में जमीन पर कब्जा लेने में अदिल अफरीदी और राकेश बाधा बन रहे थे. ऐसे में दिलावर ने दोनों को फर्जी मामले में फंसा कर जेल भेजने की साजिश रची. इसके बाद एटीएस का इस्तेमाल पूरे मामले में किया गया.

क्या कहना है पुलिस का

गुरुवार को इस मामले को लेकर झारखंड पुलिस के एडीजी अभियान मुरारी लाल मीणा ने बयान दिया था कि एटीएस की छापेमारी में दो अपराधी गिरफ्तार हुए हैं. लेकिन शुक्रवार को पूरे मामले की जानकारी होने पर एडीजी ने बताया कि हथियार बरामदगी और गिरफ्तारी के मामले में एटीएस को गलत सूचना देकर कार्रवाई कराई गई थी. रांची पुलिस की ओर से दोनों युवकों को जमानत दी गई है. रांची एसएसपी पूरे मामले में कार्रवाई कर रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.