ETV Bharat / state

आदिवासी समाज की सॉफ्टवेयर इंजीनियर के साथ गैंगरेप, सवालों के घेरे में सरकार और सिस्टम, कब क्या हुआ? पढ़ें पूरी रिपोर्ट

author img

By

Published : Oct 22, 2022, 5:20 PM IST

चाईबासा सॉफ्टवेयर इंजीनियर से गैंगरेप (Software Engineer Gang Rape) मामले की जांच के लिए एसपी ने एक एसआईटी बना दी है, लेकिन सरकार और सिस्टम सवालों के घेरे में है.

Chaibasa Gang rape update
Chaibasa Gang rape update

रांची/चाईबासा: हाल के दिनों में झारखंड में दिल दहलाने वाली कई आपराधिक घटनाएं हुई हैं. दुमका और लोहरदगा में हुए पेट्रोल कांड की तपिश भी ठंडी भी नहीं पड़ी थी कि आदिवासी समाज की एक साफ्टवेयर इंजीनियर की चीख से चाईबासा जिला दहल उठा. यह घटना 20 अक्टूबर की है. गुरूवार की शाम "हो" आदिवासी समाज की सॉफ्टवेयर इंजीनियर बिटियां अपने एक दोस्त के साथ पुराना एयरपोर्ट के पास गई थी. स्कूटी खड़ी कर दोनों आपस में बातें कर रहे थे. इसी बीच इंसान की शक्ल में दस राक्षस आ धमके. पहले युवती के दोस्त को पीटा फिर उसपर टूट पड़े (Software Engineer Gang Rape). एफआईआर में जो धाराएं लगायी गई हैं, उससे आप अपराध की गंभीरता को समझ सकते हैं. पुलिस ने आरोपियों पर आईपीसी की धारा 395, 397, 376D और 377 लगायी है. युवती के साथ अप्राकृतिक यौनाचार भी किया गया है.

ये भी पढ़ें- Software Engineer Gang Rape Jharkhand Update: जांच के लिए एसआईटी का गठन, टीम ने की छापेमारी

असीम यातनाएं सहने के बाद भी पीड़िता ने अपनी हिम्मत नहीं छोड़ी. किसी तरह वह स्कूटी लेकर घटनास्थल से निकली. थोड़ी दूर जाते ही उसे परिचय की कुछ महिलाएं मिलीं. पीड़िता ने सभी को आप बीती बताई. फिर महिलाएं उसे लेकर वहां पहुंची, जहां वह किराए के मकान में रहकर वर्क फ्राम होम के तहत जॉब कर रही थी. इसके बाद पीड़िता ने पूरी घटना की जानकारी अपने परिजनों को फोन पर दी. इस बीच घटनास्थल से जान बचाकर भागा पीड़िता का दोस्त मुफस्सिल थाना पहुंच चुका था. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम पीड़िता के घर पहुंची और सबसे पहले उसका इलाज करवाया. अगले दिन एफआईआर दर्ज हुआ. तब जाकर यह बात पब्लिक डोमेन में पहुंची.

सबसे खास बात है कि अपराध हुए घंटों बीत चुके हैं. जानकारी के मुताबिक कुछ संदिग्ध से पूछताछ की गई है. लेकिन अपराधी अभी तक पुलिस की गिरफ्त से बाहर है. इतनी टेक्नोलॉजी आने के बाद भी पुलिस उन दरिंदों तक नहीं पहुंच पाई है. इस घटना को लेकर विपक्ष ने सरकार पर हमला बोला है. प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ने कहा है कि राज्य सरकार आपके द्वार, मां बेटियों के साथ लगातार हो रहा अनाचार, शर्म करो झूठी हेमंत सरकार. दूसरी तरफ सत्ताधारी दल के किसी भी नेता के ट्वीटर साइट पर इस घिनौनी घटना के विरोध में एक शब्द भी नहीं लिखा गया है. खबर लिखे जाने तक बस इतना डेवलपमेंट (Chaibasa Gang rape update) है कि चाईबासा के एसपी ने सॉफ्टवेयर इंजीनियर से गैंगरेप मामले की जांच के लिए एक एसआईटी बना दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.