ETV Bharat / state

खेसारी लाल ने दिया तनुश्री को 'दरदिया', धमाल मचा रहा ये रोमांटिक सॉन्ग

author img

By

Published : Nov 17, 2022, 8:55 PM IST

खेसारी लाल का एक और नया गाना 'दरदिया' (Bhojpuri Song Daradiya) वेभ म्यूजिक के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है. जिसे चंद घंटों के भीतर 496,167 से ज्यादा व्यूज और 82 हजार से ज्यादा लाइक्स मिले हैं.

Youth arrested with drone camera
Youth arrested with drone camera

पटनाः भोजपुरी सिनेमा के दमदार एक्टर खेसारी लाल यादव का कोई भी वीडियो रिलीज होते ही वायरल हो जाता है. इन दिनों खेसारी की तारीफ भोजपुरी (Khesari Lal Yadav Tanu Shree Bhojpuri Song) दर्शकों की जुंबा पर खूब है. उनके फैंस को उनके गानों का इंतजार बेसब्री से रहता है. खेसारी लाल का एक और नया गाना 'दरदिया' (Bhojpuri Song Daradiya release) वेभ म्यूजिक के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है. 17 नवंबर को रिलीज हुए इस गाने को चंद घंटों के भीतर 496,167 से ज्यादा व्यूज और 82 हजार से ज्यादा लाइक्स मिले हैं.

ये भी पढ़ेंः 'जीजा जी दीदी के शक बा' शिल्पी राज का गाना लोगों के दिल पर कर रहा राज

वीडियो तेजी से हो रहा वायरलः इस गाने की वीडियो को खेसारी लाल यादव और तनुश्री पर फिल्माया गया है. गाने को आवाज सोनु सरगम आरा ने दी है जबकि संगीत आर्या शर्मा का है. खेसारी ने बुधवार की रात खुद लाइव आकर इंस्टाग्रम पर लोगों को बताया था कि उनका एक गाना गुरुवार को रिलीज होने वाला है. लोगों को इस गाने के रिलीज का इंतजार बेसब्री से था. खेसारी लाल यादव के इस गाने के रिलीज के साथ ही यह वीडियो तेजी से वायरल हो गया है.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

खेसारी लाल यादव और तनुश्री का रोमांसः खेसारी लाल यादव के गाए इस गाने 'दरदिया' के वीडियो को दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है. इस गाने में खेसारी लाल यादव की आवाज और उनका रोमांटिक अंदाज दर्शकों को पसंद आ रहा है. गाने के वीडियो में खेसारी लाल यादव के साथ भोजपुरी की सुपरहॉट बाला तनुश्री चटर्जी नजर आ रही हैं. गाने के वीडियो में खेसारी लाल यादव और तनुश्री का रोमांस और उनकी केमिस्ट्री सुपर डुपर है.

इन दिनों लंदन में हैं खेसारी लालः आपको बता दें कि खेसारी लाल यादव इन दिनों लंदन में हैं. पावर स्टार कहे जाने वाले पवन सिंह को उन्होंने पीछे छोड़ते हुए फिल्म निर्माता अभय सिन्हा की फिल्म में अपनी जगह बना ली है. फिल्म की शूटिंग के लिए खेसारी अभय सिन्हा की टीम के साथ लंदन में हैं, अभय सिन्हा की यशी फिल्म्स के बैनर तले लंदन में ढेरों फिल्म्स की शूटिंग चल रही है, जिसमें खेसारीलाल यादव कई फिल्मों में नजर आने वाले हैं. दरअसल इस बार यशी फिल्म्स के लंदन शूटिंग शेड्यूल में पवन सिंह को जगह नहीं मिली है. वजह है उनका अपनी दूसरी वाइफ ज्योति सिंह के साथ तलाक के विवादों में घिरा होना. आपको बता दें कि खेसारी लाल पिछले साल भी लंदन में शूट हुई कई फिल्मों में नजर आए थे, जिसने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कारोबार किया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.