ETV Bharat / state

राज्य में खून की कमी दूर करेगी झारखंड पुलिस, आखिर क्यों आई ऐसी नौबत, पढ़ें रिपोर्ट

author img

By

Published : Jul 30, 2021, 10:34 PM IST

झारखंड पुलिस के कंधे पर एक और बड़ी जिम्मेदारी डाली गई है. विधि-व्यवस्था को बनाए रखने के अलावा अब झारखंड पुलिस को राज्य में हो रही खून की कमी को भी दूर करना होगा. अब हर माह के पहले रविवार को रक्तदान शिविर लगेगा, जहां झारखंड पुलिस के लोग स्वेच्छा से रक्तदान करेंगे.

jharkhand-police-personals-will-donate-blood-every-month
डिजाइन इमेज

रांचीः झारखंड पुलिस के कंधे पर एक और बड़ी जिम्मेदारी डाली गई है. विधि-व्यवस्था को बनाए रखने के अलावा अब झारखंड पुलिस को राज्य में हो रही खून की कमी को भी दूर करना होगा. अब हर माह के पहले रविवार को रक्तदान शिविर (Blood Donation Camp) लगेगा, जहां झारखंड पुलिस के लोग स्वेच्छा से रक्तदान करेंगे.

इसे भी पढ़ें- चतरा के ब्लड बैंक में खून की कमी, खतरे में 60 मासूम बच्चों की जान

पुलिस महानिदेशक नीरज सिन्हा ने इस बाबत पुलिस के सभी आला अधिकारियों को पत्र भी प्रेषित कर दिया है. डीजीपी का कहना है कि थैलेसीमिया, सिकल सेल एनीमिया, गर्भवती महिलाओं और दुर्घटनाग्रस्त मरीजों के अलावा अन्य गंभीर बीमारियों से ग्रसित मरीजों को तत्काल ब्लड की जरूरत पड़ती है. चूंकि ब्लड स्टोरेज भी सीमित समय तक ही किया जा सकता है, इसलिए जरूरत के हिसाब से नियमित रूप से रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाता है.

इस मामले में पुलिस कभी पीछे नहीं रही है. लिहाजा ब्लड डोनेशन सिस्टम (Blood Donation System) को ऑर्गेनाइज्ड करने के मकसद से जिला स्तर पर हर माह के पहले शनिवार को ब्लड बैंक से समन्वय स्थापित कर ब्लड डोनेशन कैंप लगाया जाएगा. यह जिम्मेदारी जिला स्तर पर पुलिस के नोडल पदाधिकारी की होगी.

इसे भी पढ़ें- सोशल मीडिया पर मैसेज पढ़कर एसपी पहुंचे अस्पताल, घायल युवक को ब्लड डोनेट कर बचाई जान

डीजीपी नीरज सिन्हा ने निदेशक, झारखंड पुलिस अकादमी हजारीबाग, सभी प्रक्षेत्रीय पुलिस महानिरीक्षक झारखंड, वरीय पुलिस अधीक्षक रांची, जमशेदपुर और धनबाद, सभी पुलिस अधीक्षक, झारखंड, पुलिस उपाधीक्षक-सह-प्रचार्य टी.टी.एस, जमशेदपुर समेत अन्य पुलिस पदाधिकारियों को पत्र के जरिए आदेश दे दिया गया है. झारखंड पुलिस के इस पहल के चौतरफा सराहना हो रही है. अब देखना है कि अगस्त माह के पहले शनिवार को आयोजित होने वाले रक्तदान शिविर को कैसा रिस्पॉन्स मिलता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.