ETV Bharat / state

झारखंड में नए साल को लेकर हाई अलर्ट पर पुलिस, सुरक्षा के किए गए हैं पुख्ता इंतजाम

author img

By

Published : Dec 31, 2019, 7:13 PM IST

नए साल को लेकर लोगों की तैयारी जोरों पर है, जगह-जगह लोगों की भीड़ उमड़ रही है. ऐसे में लोगों की सुरक्षा के मद्देजनर रांची सहित पूरे झारखंड में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.

झारखंड पुलिस, झारखंड में नया साल, नए साल में सुरक्षा, झारखंड में नए साल में सुरक्षा के इंतजाम, झारखंड में हाई अलर्ट पर पुलिस, रांची एसएसपी, एमएल मीणा, अनीश गुप्ता, jharkhand Police, ranchi ssp, new year in jharkhand
हाई अलर्ट पर पुलिस

रांची: झारखंड की राजधानी सहित सभी शहरों में नए साल के स्वागत को लेकर जश्न की तैयारियां जोरों पर है. पिकनिक स्पॉट पर लोगों की भीड़ लगातार उमड़ रही है. ऐसे में पिकनिक मनाने पहुंचने वाले लोगों की सुरक्षा के लिए रांची सहित पूरे झारखंड में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. इस बाबत डीजीपी ने सभी जिले के एसपी को विशेष निगरानी रखने की हिदायत दी है.

देखें पूरी खबर


सभी जिलों के एसपी को दिए गए हैं निर्देश
झारखंड के डीजीपी कमल नयन चौबे ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सभी जिलों के एसपी को अपने-अपने इलाके में पड़ने वाले पर्यटन स्थल और पिकनिक स्पॉटों पर विशेष सुरक्षा उपलब्ध करवाने की बात कही है. झारखंड पुलिस के प्रवक्ता एडीजी मुरारी लाल मीणा ने बताया कि नए साल के जश्न में किसी तरह का खलल न पड़े इसके लिए झारखंड के हर जिले में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.

ये भी पढ़ें: आज प्रोटेम स्पीकर पद की शपथ लेंगे स्टीफन मरांडी, तैयारियां पूरी


राजधानी में भी अलर्ट पर पुलिस
राजधानी रांची के सभी पिकनिक स्पॉट्स पर लोगों की भीड़ उमड़ रही है ऐसे में उनकी सुरक्षा पुलिस के लिए काफी अहम है. रांची के सीनियर एसपी अनीश गुप्ता ने बताया कि नए साल के मद्देनजर सभी इलाकों के पर्यटन स्थलों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. सभी पार्को, डैम, पर्यटन स्थल के इर्द-गिर्द स्टैटिक फोर्स की प्रतिनियुक्ति की गई है. रांची के जोन्हा फॉल, हुंडरू फॉल, दशम फॉल, रॉक गार्डन, पतरातू घाटी सहित कई पर्यटन स्थलों पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है. कुछ विशेष पर्यटन स्थलों पर मजिस्ट्रेट की नियुक्ति भी की गई है.


शराबियों पर विशेष नजर
नए साल पर कई लोग शराब पीकर उत्पात मचाते हैं और रैश ड्राइविंग करते हैं. ऐसे लोगों के खिलाफ पुलिस की विशेष तैयारी है. ट्रैफिक पुलिस को ब्रेथ एनालाइजर मशीन दी गई है, ताकि अगर कोई शराब पीकर वाहन चलाता है तो उसे पकड़ा जा सके. तय मानक से अधिक शराब पीने पर ड्राइविंग लाइसेंस रद्द करने की कार्रवाई भी की जा सकती है.

ये भी पढ़ें: सरायकेलाः हाईटेक हुई पुलिस, शिकायतकर्ता अब मुख्यालय तक सीधे पहुंचा सकेंगे अपनी बात


पूर्व की घटनाओं से सबक
कई बार पिकनिक स्पॉट्स पर महिलाओं और छात्राओं के साथ छेड़खानी की घटनाएं सामने आई है. राजधानी रांची में कई ऐसे भी पिकनिक स्पॉट्स हैं जिन्हें लोग खुद साफ सफाई करवा पिकनिक मनाने के लिए जाते हैं. ऐसे जगह पर छेड़खानी की घटनाएं सामने आती रही है .कई बार अकेले पाकर प्रेमी जोड़ों को बंधक बनाकर दुष्कर्म की वारदातें भी सामने आई है. इस तरह की कोई घटना ना हो इसके लिए भी पुलिस पूरी तरह से अलर्ट है. खासकर सुनसान पिकनिक स्पोर्ट्स की सुरक्षा को लेकर भी उपाय किए गए हैं. वहीं लोगों को ऐसे जगहों पर जाने से बचने की सलाह दी गई है.

Intro:झारखंड की राजधानी सहित सभी शहरों में नए साल के स्वागत को लेकर जश्न की तैयारियां जोरों पर है. पिकनिक स्पॉट पर लोगों की भीड़ लगातार उमड़ रही है. लोग अपने परिवार के साथ पिकनिक बनाकर नए साल के स्वागत की तैयारियों में लगे हुए हैं. पिकनिक मनाने पहुंचने वाले लोगों की सुरक्षा के लिए राजधानी राज्य सहित पूरे झारखंड में सुरक्षा के तगड़े इंतजाम किए गए हैं इस बाबत डीजीपी ने सभी जिले के पुलिस अधीक्षकों को विशेष निगरानी रखने की हिदायत भी दी है.

झारखंड के सभी पर्यटन स्थलों पर नए साल के स्वागत को लेकर लोगों की भीड़ उमड़ रही है .ऐसे में पुलिस मुख्यालय की तरफ से पिकनिक स्पॉट्स पर आने वाले लोगों की सुरक्षा के खास इंतजाम किए गए हैं. झारखंड के डीजीपी कमल नयन चौबे ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सभी जिलों के पुलिस अधीक्षकों को अपने-अपने इलाके में पढ़ने वाले पर्यटन स्थल और पिकनिक स्पॉटओं पर विशेष सुरक्षा उपलब्ध करवाने की बात कही है. झारखंड पुलिस के प्रवक्ता एडीजी मुरारी लाल मीणा ने बताया कि नए साल के जश्न में किसी तरह का खलल न पड़े इसके लिए झारखंड के हर जिले में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.

बाइट - एमएल मिना ,एडीजी अभियान ,झारखंड पुलिस

राजधानी में भी अलर्ट पर पुलिस

राजधानी रांची के सभी पिकनिक स्पॉट्स पर लोगों की भीड़ उमड़ रही है ऐसे में उनकी सुरक्षा पुलिस के लिए काफी अहम है. रांची के सीनियर एसपी अनीश गुप्ता ने बताया कि नए साल के मद्देनजर सभी इलाकों के पर्यटन स्थलों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं सभी पार्को डैम पर्यटन स्थल के इर्द-गिर्द स्टैटिक फोर्स की प्रतिनियुक्ति की गई है. रांची के जोन्हा फॉल, हुंडरू फॉल ,दशम फॉल ,रॉक गार्डन ,पतरातू घाटी सहित कई पर्यटन स्थलों पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है. कुछ विशेष पर्यटन स्थलों पर मजिस्ट्रेट भी सुरक्षा में तैनात किए गए हैं .

शराबियों और हुड़दंग पर विशेष नजर
नए साल पर कई लोग शराब पीकर उत्पात मचाते हैं और रैश ड्राइविंग करते हैं. ऐसे लोगों के खिलाफ पुलिस की विशेष तैयारी है. ट्रैफिक पुलिस को ब्रेथ एनालाइजर मशीन दी गई है, ताकि अगर कोई शराब पीकर वाहन चलाता है तो उसे पकड़ा जा सके. तय मानक से अधिक शराब पीने पर ड्राइविंग लाइसेंस रद्द करने की कार्रवाई भी की जा सकती है.

पूर्व की घटनाओं से सबक

कई बार पिकनिक स्पॉट्स पर महिलाओं और छात्राओं के साथ छेड़खानी की घटनाएं सामने आई है. राजधानी रांची में कई ऐसे भी पिकनिक स्पॉट्स हैं जिन्हें लोग खुद साफ सफाई करवा पिकनिक मनाने के लिए जाते हैं. ऐसे जगह पर छेड़खानी की घटनाएं सामने आती रही है .कई बार अकेले पाकर प्रेमी जोड़ों को बंधक बनाकर , दुष्कर्म की वारदातें भी सामने आई है. इस तरह की कोई घटना ना हो इसके लिए भी पुलिस पूरी तरह से अलर्ट है. खासकर सुनसान पिकनिक स्पोर्ट्स की सुरक्षा को लेकर भी उपाय किए गए हैं. वहीं लोगों को ऐसे जगहों पर जाने से बचने की सलाह दी गई है.

बाइट - अनीश गुप्ता ,एसएसपी रांची


Body:1


Conclusion:2
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.