ETV Bharat / state

झारखंड कैबिनेट की बैठक, कई अहम मुद्दों पर होगी चर्चा

author img

By

Published : Oct 21, 2022, 6:57 AM IST

jharkhand cabinet meeting today
रांची

झारखंड कैबिनेट की बैठक शाम 4 बजे होगी (jharkhand cabinet meeting today). इसमें 12 से अधिक प्रस्तावों पर मुहर लगने की संभावना है, इसके अलावा अन्य कई मुद्दों पर चर्चा होगी. लोगों की उम्मीद है कि इस में मीटिंग में भी कई अहम फैसले लिए जाएंगे, जिसका उन्हें सीधा लाभ मिलेगा.

रांचीः आज शाम 4 बजे झारखंड कैबिनिटे की बैठक (jharkhand cabinet meeting today) होगी. जिसकी अध्यक्षता मुख्यमंत्री सोरेन करेंगे. इस बैठक में एक दर्जन से अधिक प्रस्तावों पर चर्चा के बाद फैसला लिए जाएंगे. ऐसे आसार हैं कि दीपावली को देखते हुए इस मीटिंग में जनता से जुड़े कई प्रस्तावों को मंजूरी दी जा सकती है.

कौन-कौन रहेंगे मौजूदः रांची में धुर्वा स्थित प्रोजेक्ट भवन के कैबिनेट सभागार में कैबिनेट की बैठक होगी. इस मीटिंग में सीएम हेमंत सोरेन सहित सभी विभागों के मंत्री, विभागीय सचिव, मुख्य सचिव, मुख्यमंत्री के प्रधान सहित अन्य लोग उपस्थित रहेंगे. झारखंड मंत्रालय में होने वाली बैठक में मुख्यमंत्री कई अहम फैसलों पर अपनी सहमति दे सकते हैं.

पहले लिए गए अहम फैसलेः यहां बता दें कि झारखंड सरकार कैबिनेट की बैठक में जनता से जुड़े कई अहम निर्णय ले चुकी है. पिछली बैठकों में कर्मचारियों का महंगाई भत्ता बढ़ाने का फैसला लिया गया था. उससे पहले पुरानी पेंशन योजना लागू करने का अहम निर्णय सरकार की ओर से लिया गया. वहीं 1932 के खतियान के आधार पर स्‍थानीय नीति लागू करने का निर्णय भी कैबिनेट की ओर से लिया जा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.