ETV Bharat / state

Jharkhand Weather Updates: झारखंड में मौसम ने ली करवट, तेज हवा के साथ वज्रपात की चेतावनी

author img

By

Published : Apr 22, 2023, 7:11 PM IST

Ranchi Weather Department Alert
झारखंड में मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट

झारखंड में गर्मी से परेशान लोगों को कुछ दिनों के लिए धूप से तो राहत मिल गई. झमाझम बारिश से मौसम तो सुहावना हो गया, लेकिन इससे आमजनों की परेशानी भी बढ़ गई. मौसम केंद्र ने राज्य में येलो अलर्ट जारी किया है.

रांची: राजधानी में मौसम ने अचानक करवट ले ली है. तेज धूप के बाद बारिश से लोगों को राहत जरूर मिली है. अब यह राहत आफत में बदल रही है. रांची मौसम विभाग ने लोगों के लिए अलर्ट जारी किया है. झारखंड के 24 में से 18 जिलों में अगले एक से मौसम केंद्र ने मेघ गर्जन, तेज हवा के साथ वज्रपात की चेतावनी (Yellow Alert) दी है.

ये भी पढ़ें: Jharkhand News: 'ये हेमंत का किया धराया है' धुर्वा थाने में पेड़ की डाली टूटने पर भाजपा समर्थक ने कसा तंज

इन जिलों के लिए अलर्ट जारी: रांची मौसम केंद्र ने झारखंड के 18 जिले के लिए तात्कालिक मौसम चेतावनी जारी की है. उसमें बोकारो, देवघर, कोडरमा, रामगढ़, रांची, चतरा, धनबाद, गिरिडीह, गुमला, हजारीबाग, जामताड़ा, खूंटी, लोहरदगा, सिमडेगा, दुमका, पूर्वी सिंहभूम, सरायकेला खरसावां और पश्चिमी सिंहभूम आदि जिलो के लिए अलर्ट जारी किया गया है. इन जिलों में मेघ गर्जन, तेज हवा के झोंके (30-40 किलोमीटर प्रति घंटे) और वज्रपात के साथ बारिश की संभावना जताई गई है.

मौसम चेतावनी में कही ये बात: मौसम केंद्र ने तात्कालिक मौसम चेतावनी में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा के झोंका चलने (Gusty Wind), मेघ गर्जन, वज्रपात के साथ बारिश की चेतावनी (येलो अलर्ट) जारी की है. अत्याधुनिक रडार और सेटेलाइट से मिली तस्वीरों के विश्लेषण के बाद मौसम केंद्र रांची ने यह अलर्ट जारी किया है.

किसानों को खेत मे नहीं जाने की सलाह: मौसम केंद्र ने संबंधित जिलों के लोगों से सावधान और सतर्क रहने को कहा है.खराब मौसम और वज्रपात के दौरान सुरक्षित स्थान पर शरण लेने की अपील की है. मेघ गर्जन और वज्रपात के दौरान पेड़ के नीचे नहीं रहने, बिजली के खंभों से दूरी बनाकर रहने तथा किसानों से खेत में नहीं जाने की अपील की है.

मोबाइल पर भेजी जा रही चेतावनी: रांची मौसम केंद्र के कार्यकारी निदेशक अभिषेक आनंद ने बताया कि वज्रपात से बचने के लिए लोगों को मोबाइल के माध्यम से भी मैसेज भेजकर अलर्ट किया जाता है. इसके लिए Location specific weather warning 'सचेत' के द्वारा भेजा जाता है. इसकी खासियत यह है कि वज्रपात के संभावना वाले उस खास क्षेत्र में जितने भी मोबाइल टावर हैं, उससे जुड़े सभी मोबाइल पर एक साथ चेतावनी और बचाव वाले मैसेज पहुंच जाते है. जिससे लोग समय रहते सावधान हो सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.