ETV Bharat / state

JAC की दसवीं, 12 वीं की परीक्षा रद्द होने का आदेश जारी, प्रोन्नति के लिए अलग से आएगा आदेश

author img

By

Published : Jun 16, 2021, 8:46 PM IST

Updated : Jun 16, 2021, 8:51 PM IST

झारखंड अधिविद्य परिषद (JHARKHAND ACADEMIC COUNCIL, RANCHI) की ओर से ली जाने वाली 10 वीं और 12 वीं की परीक्षा रद्द होने संबंदी आदेश माध्यमिक शिक्षा निदेशालय ने जारी कर दिए हैं. हालांकि परीक्षाफल एवं अगली कक्षा में प्रोन्नति को लेकर अलग से दिशानिर्देश जारी किए जाएंगे.

JHARKHAND ACADEMIC COUNCIL, RANCHI
JAC की दसवीं, 12 वीं की परीक्षा रद्द होने का आदेश जारी

रांची: जैक (JAC) यानी झारखंड अधिविद्य परिषद (JHARKHAND ACADEMIC COUNCIL, RANCHI) की ओर से ली जाने वाली मैट्रिक और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं रद्द करने संबंधी आदेश बुधवार को माध्यमिक शिक्षा निदेशालय ने जारी कर दिए हैं. निदेशालय ने अपने आदेश में साफ किया है कि राज्य के सरकारी माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में वर्ग 10 और वर्ग 12 में अध्ययनरत छात्रों की परीक्षा नहीं होगी. साथ ही माध्यमिक शिक्षा निदेशालय ने अपने आदेश में कहा है कि परीक्षाफल एवं अगली कक्षा में प्रोन्नति को लेकर अलग से दिशानिर्देश जारी किए जाएंगे.

ये भी पढ़ें-शाम 6 बजे के बाद और सुबह 9 बजे से पहले होगी ऑनलाइन क्लासेस, झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद बनाई है योजना

अभी राज्य में परीक्षाओं के आयोजन की स्थिति नहींः माध्यमिक शिक्षा निदेशालय

झारखंड सरकार के स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के माध्यमिक शिक्षा निदेशालय में निदेशक के हस्ताक्षर से जारी आदेश में कहा गया है कि पैन्डेमिक के कारण राज्य मे वर्ष 2020-21 में कक्षाओं का भौतिक संचालन नहीं हो सका. हालांकि इस दौरान ऑनलाइन कक्षाओं का नियमित रूप से संचालन किया गया. इधर, अभी परीक्षाओं के भौतिक संचालन (आयोजन) की स्थिति नहीं बनी है. पत्र में यह भी कहा गया है कि पूर्व में कक्षा नौ और कक्षा 11 में अध्ययनरत छात्रों को शैक्षणिक सत्र 2021-22 के लिए अगली कक्षा में प्रोन्नत करने का निर्णय लिया जा चुका है. इसी कड़ी में अब जैक (JAC) इस साल दसवीं और 12वीं की परीक्षाओं का आयोजन नहीं करेगा. वहीं विद्यार्थियों की प्रोन्नति के लिए झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JHARKHAND ACADEMIC COUNCIL) सीबीएसई के पैटर्न का अध्ययन कर रही है.

JAC's 10th, 12th examination cancellation order issued, separate order for promotion will come
माध्यमिक शिक्षा निदेशालय ने 10 वीं और 12 वीं की परीक्षा रद्द होने का पत्र जारी किया.



मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने परीक्षा रद्द करने का लिया था फैसला

कोरोना की दूसरी लहर फिलहाल थमती नजर आ रही है. लेकिन तीसरी की अटकलें भी लगाई जा रहीं हैं. इसमें किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए और विद्यार्थियों को कोरोना संकट से बचाने के लिए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने इस वर्ष मैट्रिक-इंटर की परीक्षा रद्द करने का फैसला लिया था. इसी के बाद बुधवार को माध्यमिक शिक्षा निदेशालय ने यह आदेश जारी किया है.

ये भी पढ़ें-Jharkhand News: झारखंड मंत्रिमंडल में फेरबदल की सुगबुगाहट, दिल्ली में लगेगी अंतिम मुहर

सीबीएसई ने भी रद्द कर दी थी परीक्षा

जून महीने में कोरोना के मद्देनजर प्रधानमंत्री से चर्चा के बाद सीबीएसई ने भी दसवीं और 12 वीं की परीक्षा रद्द कर दी थी. झारखंड में सीबीएसई से दो हजार स्कूल जुड़े हैं. झारखंड में सीबीएसई के स्कूलों में 1,42,168 परीक्षार्थी थे. इनमें से 20 हजार परीक्षार्थी राजधानी रांची से ही थे. इस परीक्षा के रद्द होने से इन अभ्यर्थियों को राहत मिली है.

Last Updated :Jun 16, 2021, 8:51 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.