ETV Bharat / state

पुलिस मुख्यालय के शिकायत कोषांग में आए आवेदनों में 66 अस्वीकृत, 11 मंजूर, एसोसिएशन के अध्यक्ष का भी तबादला

author img

By

Published : Nov 23, 2022, 9:10 AM IST

jharkhand police headquarters
jharkhand police headquarters

इंस्पेक्टर स्तर के पुलिस अफसरों ने तबादले के लिए झारखंड पुलिस मुख्यालय में आवेदन दिया. कुल 77 आवेदनों में से 11 पुलिस अफसरों का तबादला हुआ है (Inspector level police officers transferred) जिसमें झारखंड पुलिस एसोसिएशन (Jharkhand Police Association) के अध्यक्ष योगेंद्र सिंह का नाम भी शामिल है.

रांची: झारखंड पुलिस मुख्यालय में इंस्पेक्टर स्तर के पुलिस अफसरों के द्वारा शिकायत कोषांग में दिए गए आवेदनों के आधार पर 11 इंस्पेक्टरों का तबादला कर दिया गया है. वहीं 66 आवेदनों को अस्वीकृत किर दिया है. जिन 11 इंस्पेक्टर स्तर के पुलिस अफसरों का तबादला (Inspector level police officers transferred) हुआ है उनमें झारखंड पुलिस एसोसिएशन के अध्यक्ष योगेंद्र सिंह का भी नाम शामिल है.


यह भी पढ़ें: रांची पुलिस में फेरबदलः इंस्पेक्टर और सब-इंस्पेक्टर्स की हुई ट्रांसफर-पोस्टिंग

77 आवेदन दिए गए थे शिकायत कोषांग में: शिकायत कोषांग में 77 इंस्पेक्टर स्तर के पुलिस अफसरों ने आवेदन दिए थे, ताकि उनकी मनचाहे जगह पर पोस्टिंग हो सके. हालांकि पुलिस मुख्यालय ने 77 में से 66 आवेदन को अस्वीकृत कर दिया है. सबसे चौकानें वाली बात यह है कि झारखंड पुलिस एसोसिएशन (Jharkhand Police Association) के अध्यक्ष योगेंद्र सिंह का तबादला भी कर दिया गया है. जबकि एसोसिएशन के पदाधिकारियों को रांची के बाहर नहीं तैनात किया जा सकता. योगेंद्र सिंह फिलहाल स्पेशल ब्रांच में हैं लेकिन उनका तबादला रामगढ़ जिला बल में कर दिया गया है.



कौन कहां गए: वहीं पुलिस मुख्यालय ने जिन इंस्पेक्टरों का तबादला किया है, उसमें सुरेश लिंडा को सिमडेगा से रामगढ़, रविंद्रनाथ सिंह को एसीबी से रांची, महेश प्रसाद सिंह को विशेष शाखा से बोकारो, शंकर कामती को एटीएस से बोकारो, योगेंद्र सिंह को विशेष शाखा से रामगढ़, मनोज कुमार मल्लिक को देवघर से जमशेदपुर, राजेश कुमार को सीआईडी से विशेष शाखा, विनोद कुमार को विशेष शाखा से कोडरमा, राजेश कुमार को गढ़वा से एटीएस भेजा गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.