ETV Bharat / state

Land Scam in Ranchi: आईएएस छवि रंजन को जेल भेजा गया, आंखों से निकले आंसू

author img

By

Published : May 5, 2023, 4:25 PM IST

रांची के पूर्व डीसी आईएएस छवि रंजन को जेल भेज दिया गया है. उन्हें न्यायिक हिरासत में रांची के बिरसा मुंडा केंद्रीय कारागार में रखा गया है. कोर्ट से बाहर निकलते समय आईएएस छवि रंजन की आंखों में आंसू थे.

IAS Chhavi Ranjan sent to jail
IAS Chhavi Ranjan sent to jail

रांची: राजधानी के पूर्व डीसी आईएएस अधिकारी छवि रंजन को न्यायिक हिरासत में रांची के बिरसा मुंडा केंद्रीय कारागार भेज दिया गया है. ईडी आईएएस छवि रंजन की अब रिमांड के लिए शनिवार को विशेष अदालत में आग्रह करेगी.

यह भी पढ़ें: Ranchi News: गिरफ्तार IAS छवि रंजन का हुआ मेडिकल टेस्ट, सभी रिपोर्ट सामान्य

कोर्ट में किया गया पेश: रांची में सेना के साथ अन्य विवादित जमीनों की खरीद बिक्री में फर्ज़ीवाड़ा मामले में आईएएस छवि रंजन को गुरुवार को ईडी ने गिरफ्तार कर लिया था. इसके बाद शुक्रवार को उन्हें ईडी कोर्ट में पेश किया गया. इसके बाद ईडी कोर्ट ने छवि रंजन को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है. कोर्ट में क्लोजिंग डे के कारण ईडी को आईएएस छवि रंजन का रिमांड नहीं मिल सका. शनिवार को ईडी छवि रंजन की रिमांड के लिए कोर्ट में आवेदन देगी. कोर्ट ले जाने से पहले ईडी ने अपने दफ्तर में ही छवि रंजन का मेडिकल जांच सदर अस्पताल के डॉक्टरों की देख रेख में कराया. छवि रंजन का बीपी, शुगर, पल्स सभी सामान्य पाया गया. उनका कोविड टेस्ट भी नेगेटिव आया है.

रोते हुए बाहर निकले छवि रंजन: कोर्ट में पेशी के बाद जब छवि रंजन अदालत से बाहर निकल रहे थे, तब उनकी आंखों में आंसू साफ झलक रहे थे. हालांकि वे बार बार अपने आंसुओं को छुपाने की कोशिश कर रहे थे. कड़ी सुरक्षा के बीच ईडी की टीम उन्हें अदालत से रांची के बिरसा मुंडा केंद्रीय कारागार ले कर चली गई. बता दें कि रांची में सेना की जमीन की खरीद बिक्री और कई अन्य विवादित जमीनों की खरीद बिक्री में फर्ज़ीवाड़ा मामले में ईडी ने आईएएस अधिकारी छवि रंजन को गिरफ्तार किया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.