ETV Bharat / state

Ranchi News: छह दिन तक ईडी रिमांड पर छवि रंजन, 12 मई तक होगी पूछताछ

author img

By

Published : May 6, 2023, 9:52 AM IST

Updated : May 6, 2023, 10:00 AM IST

जमीन घोटाला मामले में ईडी रिमांड पर छवि रंजन को ले लिया गया है. अगले छह दिन यानी 12 मई तक तक छवि रंजन से पूछताछ की जाएगी.

ias-chhavi-ranjan-in-ed-remand-in-ranchi
डिजाइन इमेज

रांचीः प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के आग्रह पर ईडी की विशेष अदालत ने आईएएस अधिकारी छवि रंजन से पूछताछ के लिए 6 दिनों की रिमांड मंजूर कर ली है. अब ईडी 12 मई तक जमीन घोटाले में छवि रंजन से पूछताछ करेगी. गौरतलब है कि 4 मई को जमीन घोटाले में संलिप्तता पाए जाने के बाद रांची के पूर्व डीसी आईएएस अधिकारी छवि रंजन को गिरफ्तार कर लिया गया था.

इसे भी पढे़ं- IAS छवि रंजन को किसने करवाई थी गोवा की सैर? होटल ताज में था ठहरने का इंतजाम, पढ़ें रिपोर्ट

10 दिनों की मांगी थी रिमांडः 4 मई को छवि रंजन को गिरफ्तार करने के बाद ईडी ने उन्हें 5 मई को ईडी के विशेष अदालत में पेश किया था ,जहां से अदालत ने उन्हें न्यायिक हिरासत में रांची के बिरसा मुंडा केंद्रीय कारागार भेज दिया था. 5 मई को ही ईडी ने अदालत से छवि रंजन को रिमांड पर लेने के लिए आवेदन दिया था. अवकाश रहने की वजह से रिमांड की मंजूरी शनिवार की सुबह मिली. ईडी की तरफ से 10 दिनों की रिमांड मांगी गई थी लेकिन अदालत ने 6 दिनों का रिमांड ही मंजूर किया. अब छवि रंजन से 12 मई तक पूछताछ करेगी.

रात बीती जेल में, परेशान रहे छविः कभी जेल में जा कर जेल का औचक निरीक्षणः करने वाले छवि रंजन अब खुद उसे जेल में न्यायिक हिरासत में बंद है. जेल सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार रांची के होटवार स्थित बिरसा मुंडा केंद्रीय कारागार के अपर सेल डिवीजन में रखा गया.छवि रंजन की पूरी रात जेल के अंदर बेचैनी में बीती. जेल से मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार को रात के खाने में छवि रंजन को दाल रोटी और आलू गोभी की सब्जी दी गई थी लेकिन उन्होंने खाना बहुत कम खाया.

पूजा सिंघल ,प्रेम प्रकाश और पंकज मिश्रा भी है जेल मेंः ईडी के द्वारा गिरफ्तार किए गए निलंबित आईएएस अधिकारी पूजा सिंघल, पावर ब्रेकर प्रेम प्रकाश और बरहेट विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा भी फिलहाल रांची के बिरसा मुंडा केंद्रीय कारागार में ही बंद है.अब छवि रंजन का अस्थायी पता भी रांची जेल ही बन गया है.

रिमांड पर ले जाएगी ईडीः ईडी की टीम निरंजन को रिमांड पर ले चुकी है अब उनसे अगले 6 दिनों तक जमीन घोटाले से जुड़े राज ईडी खुलवायेगी , जैसे-जैसे छवि रंजन की जुबान खुलेगी वैसे वैसे कई लोग और ईडी के रडार पर आएंगे.

Last Updated :May 6, 2023, 10:00 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.