ETV Bharat / state

रांची के इस विश्वविद्यालय के विद्यार्थी नहीं खेल सकते हैं होली! जानिए क्या है वजह

author img

By

Published : Mar 11, 2022, 6:35 PM IST

रांची के डीएसपीएमयू में होली मनाने पर रोक लगा दी गई है. एक नोटिस जारी करते हुए विश्वविद्यालय प्रबंधन ने कहा है कि होली का सामूहिक उत्सव मनाने पर विद्यार्थियों पर कार्रवाई की जाएगी. मामले को लेकर विद्यार्थियों में आक्रोश है. विश्वविद्यालय परिसर में विद्यार्थियों ने इसके विरोध में प्रदर्शन भी किया है.

Holi Celebration Ban in DSPMU Ranchi
Holi Celebration Ban in DSPMU Ranchi

रांची: डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय के विद्यार्थी काफी आक्रोशित है. इनकी मानें तो विश्वविद्यालय प्रबंधन ने तुगलकी फरमान जारी करते हुए उन्हें विश्वविद्यालय परिसर में होली खेलने से मना कर दिया है. इसे लेकर एक सूचना भी जारी की गई है. रजिस्ट्रार के हस्ताक्षर से जारी की गई इस सूचना को नोटिस बोर्ड में चिपकाने के बाद विद्यार्थी काफी आक्रोशित है. मामले को लेकर विश्वविद्यालय परिसर में विद्यार्थियों ने हो हंगामा किया है.

ये भी पढ़ें- DSPMU का तुगलकी फरमान, बिना परीक्षा के लिए जा रहे हैं विद्यार्थियों से परीक्षा शुल्क

रांची के डीएसपीएमयू के विद्यार्थियों ने विश्वविद्यालय प्रबंधन से होली मनाने के लिए अनुमति मांगी थी. इसके बाद विश्वविद्यालय की ओर से सूचना पट पर एक नोटिस जारी करते हुए कहा गया है कि विश्वविद्यालय परिसर में होली का सामूहिक उत्सव मनाने की आधिकारिक अनुमति प्रदान नहीं की गई है. अगर किसी प्रकार का कोई सामूहिक कार्यक्रम विश्वविद्यालय परिसर में होता है तो वैसे विद्यार्थियों को चिन्हित कर कार्रवाई की जाएगी. डीएसपीएमयू के रजिस्ट्रार नमिता सिंह के हस्ताक्षर से जारी की गई सूचना जारी होते ही प्रबंधन के खिलाफ विद्यार्थियों का गुस्सा फूट पड़ा और विद्यार्थी विश्वविद्यालय परिसर में जमकर हंगामा करने लगे.

देखें पूरी खबर

इस दौरान रजिस्ट्रार के साथ विद्यार्थियों की गरमा गरम बहस भी हुई. मौके पर एक दूसरे को देख लेने की धमकी तक दे दी गई. होली के दौरान कोरोना काल को छोड़ दें तो प्रत्येक वर्ष कॉलेज, विश्वविद्यालय, स्कूल परिसर में विद्यार्थी एक दूसरे के साथ होली खेलते हैं. रंग गुलाल लगाते हैं. लेकिन विश्वविद्यालय द्वारा जारी की गई सूचना के बाद विद्यार्थी डरे हुए हैं. विद्यार्थियों का कहना है कि अगर कोई भी विद्यार्थी एक दूसरे के साथ रंग खेले तो उन पर कार्रवाई हो जाएगी.

Holi Celebration Ban in DSPMU Ranchi
डीएसपीएमयू का नोटिस

किसने क्या कहा: मामले को लेकर हमारी टीम ने विश्व विद्यालय प्रबंधक से भी बात की. इस दौरान डीएसपीएमयू के रजिस्ट्रार नमिता सिंह ने कहा कि किसी अनहोनी के डर से यह सूचना जारी की गई है. आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से भी सामूहिक उत्सव मनाने पर रोक है और इसी वजह से विद्यार्थियों के लिए सूचना जारी की गई है. इधर विद्यार्थियों ने विश्वविद्यालय प्रबंधन पर कई गंभीर आरोप लगाया है. विद्यार्थियों ने कहा है कि विश्वविद्यालय में टीचर कई तरह के सामूहिक प्रोग्राम कर रहे हैं. लेकिन अगर विद्यार्थी इस तरीके का कोई प्रोग्राम करते हैं तो उन पर कार्रवाई की धमकी दी जाती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.