ETV Bharat / city

DSPMU का तुगलकी फरमान, बिना परीक्षा के लिए जा रहे हैं विद्यार्थियों से परीक्षा शुल्क

author img

By

Published : Oct 25, 2021, 4:36 PM IST

डीएसपीएमयू (DSPMU) में पीजी और यूजी के विद्यार्थियों से बिना परीक्षा लिए ही परीक्षा शुल्क जमा करने का निर्देश जारी किया गया है. इसे लेकर विद्यार्थियों ने विरोध करना शुरू कर दिया है. सोमवार को छात्रों ने विश्वविद्यालय के पदाधिकारियों का भी घेराव किया. इस दौरान घंटों पढ़ाई भी बाधित रही.

ETV Bharat
डीएसपीएमयू में हंगामा

रांची: डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय (DSPMU) में पीजी और यूजी के विद्यार्थियों से बिना परीक्षा के ही परीक्षा शुल्क लिए जा रहे हैं. जिसका अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद समेत विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों ने विरोध करना शुरू कर दिया है. इसे लेकर विद्यार्थियों ने जमकर हंगामा किया. छात्रों ने विश्वविद्यालय के पदाधिकारियों का भी घेराव किया.



इसे भी पढे़ं: आंगनबाड़ी पोषण सखी को 8 महीने से नहीं मिला वेतन, राजभवन के सामने दिया धरना

कोरोना महामारी के मद्देनजर विभिन्न स्कूल, कॉलेज और विश्वविद्यालयों में पठन-पाठन बाधित होने के कारण विद्यार्थियों को प्रमोट किया जा रहा है. लेकिन कुछ विश्वविद्यालय तुगलकी फरमान जारी कर विद्यार्थियों के सामने आर्थिक समस्या खड़ा कर रहा है. विद्यार्थियों का आरोप है कि डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय प्रबंधन की ओर से यूजी सेमेस्टर वन, टू और पीजी सेमेस्टर 2 -3 के विद्यार्थियों से परीक्षा शुल्क लिए जाने को लेकर तुगलकी फरमान जारी किया गया है. जिसका विरोध लगातार हो रहा है. विद्यार्थियों का कहना है कि जब परीक्षा हुई ही नहीं तो परीक्षा शुल्क क्यों दें. इस मामले को लेकर वीसी के पास गुहार भी लगाई गई. जब बात नहीं बनी तब विश्वविद्यालय के डीएसडब्ल्यू, रजिस्ट्रार, एग्जामिनेशन कंट्रोलर कार्यालय का घेराव किया गया.

देखें पूरी खबर



आर्थिक तंगी से अभिभावक परेशान

विद्यार्थियों ने कहा कि इस विश्वविद्यालय में आर्थिक रूप से कमजोर विद्यार्थी पढ़ते हैं. कोरोना के कारण अभिभावक आर्थिक तंगी से परेशान हैं. इसके बावजूद विश्वविद्यालय की ओर से बिना परीक्षा लिए ही एग्जामिनेशन शुल्क लेने को लेकर एक निर्देश जारी किया गया है. जिसका विरोध विश्वविद्यालय के सभी विद्यार्थी कर रहे हैं. विश्वविद्यालय ने विद्यार्थियों को प्रमोट किया है. मिड सेमेस्टर की परीक्षाएं ली जा रही है. लेकिन मुख्य परीक्षा के लिए परीक्षा शुल्क लिया जा रहा है. जिसका विद्यार्थी विरोध कर रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.