ETV Bharat / state

झारखंड में भगवान भरोसे उच्च शिक्षा, विश्वविद्यालयों में बड़ी संख्या में खाली हैं पद

author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Dec 2, 2023, 5:49 PM IST

Appointment of Assistant Professor in Jharkhand. झारखंड के विश्विविद्यालयों में शिक्षक और कर्मियों की घोर कमी है. इनमें असिस्टेंट प्रोफेसर की नियुक्ति के लिए अभियान चलाया जा रहा है. वहीं, झारखंड लोक सेवा आयोग की ओर से 2404 असिस्टेंट प्रोफेसर की नियुक्ति की तैयारी की जा रही है. Jharkhand Public Service Commission.

Appointment of Assistant Professor in Jharkhand
Appointment of Assistant Professor in Jharkhand

रांची: झारखंड में उच्च शिक्षा भगवान भरोसे चल रहा है. यह हम नहीं बल्कि विश्वविद्यालयों में खाली पड़े पदों की संख्या बता रही है. राजभवन इसको लेकर आपत्ति जता चुका है. जेपीएससी के माध्यम से सहायक प्रोफेसर की नियुक्ति के लिए पिछले दिनों अभियान भी चलाया था इसके बाबजूद कई विभागों में आज भी प्रोफेसर से लेकर सहायक प्रोफेसर की भारी कमी है.

बात यदि रांची विश्वविद्यालय की करें तो यहां 1,032 स्वीकृत पदों में 688 शिक्षकों के पद खाली हैं. इसी तरह का हाल हजारीबाग विनोबा भावे विश्वविद्यालय का है जहां स्वीकृत 597 पदों में से 326 खाली हैं. कोल्हन विश्वविद्यालय की बात करें तो यहां 994 स्वीकृत पद हैं जिसमें करीब 675 खाली हैं. इसी तरह सभी विश्वविद्यालय में निचले स्तर के कर्मियों की भी भारी कमी है. जिस वजह से शैक्षणिक कार्यों पर असर पड़ रहा है.

रांची विश्वविद्यालय के नागपुरी भाषा के पीजी विभाग के डॉ उमेश नंद तिवारी कहते हैं कि नागपुरी में चार रिक्तियां थी उसे जल्द ही भरने की प्रक्रिया शुरू की गई है. मगर जनवरी में चार लोग सेवानिवृत्त भी होंगे इस तरह से जब तक ये नवनियुक्त सेवा शुरू करेंगे उतनी रिक्तियां फिर से हो जायेंगी. इसी तरह से अन्य विभागों का भी हाल है.

राज्य के प्रमुख विश्वविद्यालय

  1. रांची विश्वविद्यालय
  2. कोल्हान विश्वविद्यालय, चाईबासा
  3. विनोबा भावे विश्वविद्यालय, हजारीबाग
  4. सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय, दुमका
  5. नीलांबर-पीतांबर विश्वविद्यालय पलामू
  6. डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी, रांची
  7. झारखंड रक्षा शक्ति विश्वविद्यालय, रांची
  8. बिरसा कृषि विश्वविद्यालय, रांची
  9. नेशनल लॉ युनिवर्सिटी ऑफ स्टडी एंड रिसर्च इन लॉ,रांची
  10. झारखंड टेक्निकल यूनिवर्सिटी, रांची
  11. बिनोद बिहारी महतो विश्वविद्यालय, कोयलांचल

राज्य गठन के 23 वर्षों में सिर्फ एक बार हुआ जेट: एक तरफ राज्य के विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में शिक्षकों की भारी कमी है वहीं दूसरी ओर इन खाली पड़े पदों भरने के लिए कभी भी इमानदारी से प्रयास नहीं किया गया है. शायद यही वजह है कि राज्य गठन के 23 वर्षों में सिर्फ एक बार झारखंड पात्रता परीक्षा यानी जेट का आयोजन हुआ है. राज्य में 15 अक्टूबर 2006 को पात्रता परीक्षा हुई थी उसके बाद से एक भी पात्रता परीक्षा आयोजित नहीं हो सकी है.

सहायक अध्यापकों की नियुक्ति में नेट की तरह जेट की भी मान्यता है. हालांकि सरकार जेट परीक्षा आयोजित करने को लेकर नियमावली बनाने में जुटी है और संभावना व्यक्त की जा रही है कि आने वाले कुछ महीनो में सारी वैधानिक प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी. इन सबके बीच राज्य सरकार के द्वारा 2404 असिस्टेंट प्रोफेसर की नियुक्ति प्रक्रिया शुरू करने की तैयारी की जा रही है. राजभवन के दबाव के बाद झारखंड लोक सेवा आयोग के द्वारा असिस्टेंट प्रोफेसर की नियुक्ति की जानी है जिसके लिए प्रक्रिया शुरू होने वाला है.

ये भी पढ़ें-

असिस्टेंट प्रोफेसर नियुक्ति का रिजल्ट जल्द होगा जारी! हाईकोर्ट ने 31 जुलाई तक का दिया समय

झारखंड के 5 यूनिवर्सिटी में कुलपति और प्रतिकुलपति की नियुक्ति, रांची विश्वविद्यालय में अजीत कुमार सिन्हा ने संभाला पदभार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.