ETV Bharat / state

Ranchi Crime News: छिनतई का आरोपी जफर गया जेल, सोने की चेन निगलने वाले आरोपी का जल्द होगा ऑपरेशन

author img

By

Published : May 28, 2023, 10:46 PM IST

Updated : May 29, 2023, 8:20 AM IST

रांची में महिला से सोने के चेन की लूट के मामले में एक आरोपी जफर को पुलिस ने जेल भेज दिया है. वहीं इस कार्रवाई के दौरान सोने की चेन निगलने वाले आरोपी सलमान को दो दिन बाद ऑपरेशन हो सकता है.

gold chain snatched accused sent to jail in Ranchi
रांची

रांचीः राजधानी की पुलिस ने छिनतई की घटनाओं पर लगाने के उद्देश्य से कार्रवाई की है. जिसमें महिला से सोने के चेन की छिनतई करने वाले एक आरोपी को रविवार को जेल भेज दिया गया है.

इसे भी पढ़ें- सोने की चेन निगल बुरा फंसा सलमान, दवाई और एंडोस्कोपी से नहीं हुआ काम, अब सर्जरी की तैयारी

जगन्नाथपुर थाना की पुलिस ने बताया कि आरोपी अरजन जफर को महिला से छिनतई के आरोप में गिरफ्तार किया गया था, जिसे रविवार को जेल भेजा गया है. वह हिंदपीढ़ी का रहने वाला है, पूछताछ में आरोपी ने पुलिस के समक्ष अपना जुर्म स्वीकार कर लिया. उसने पुलिस के समक्ष छिनतई की दो वारदातों को अंजाम देने की बात स्वीकारी है. हालांकि पुलिस का कहना है कि आरोपी जफर का साथी सलमान शातिर अपराधी है, उसके खिलाफ कई थानों में मामले दर्ज हैं और वो कई बार जेल भी जा चुका है. पुलिस उससे भी पूछताछ करेगी लेकिन पहले उसका ऑपरेशन हो जाए.

दो दिन बाद हो सकता है आरोपी सलमान का ऑपरेशनः छिनतई की वारदात को अंजाम देकर सोने की चेन निगलने वाले आरोपी सलमान का पुलिस की देखरेख में रिम्स में इलाज चल रहा है. सर्जरी विभाग के प्रो. डॉ मृत्युंजय सरावगी ने बताया कि उसके छाती में चेन फंसा हुआ था. आरोपी सलमान का इंडोस्कोपी किया गया लेकिन चेन नहीं निकाला जा सका. इसके बाद एक दवा दी गई, जिससे चेन थोड़ा नीचे आया है, उम्मीद है कि मल के रास्ते से चेन निकल जाएगा. अगर दो दिन में चेन नहीं निकलता है तो फिर उसका ऑपरेशन कर चेन निकाला जाएगा. सलमान का इलाज कर रहे डॉक्टर्स ने उसे ठीक बताया है.

बता दें कि शनिवार को आरोपी अरजन जफर और सलमान बाइक से डिबडीह पुल के पास एक महिला से सोने की चेन की छिनतई कर ली थी. मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने एक किलोमीटर पीछा कर छिनतई के दोनों आरोपियों को दबोच लिया. पुलिस से बचने के लिए आरोपी सलमान ने सोने की चेन निगल ली. गिरफ्तारी के बाद आरोपी की तबीयत बिगड़ी, इसके बाद पुलिस ने सलमान को रिम्स में भर्ती कराया. इस दौरान पुलिस ने आरोपी का एक्सरे कराया, जिसमें यह दिखा कि आरोपी सलमान के छाती में चेन अटका हुआ है.

Last Updated :May 29, 2023, 8:20 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.