ETV Bharat / state

कोरोना को लेकर बीएयू में पीजी में नामांकन स्थगित, कुलपति ने जारी किए निर्देश

author img

By

Published : Apr 5, 2021, 10:52 PM IST

बिरसा कृषि विश्वविद्यालय(बीएयू) में कोरोना संक्रमण की बढ़ते खतरा को देखते हुए मास्टर डिग्री और पीएचडी पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए 7, 9 और 12 अप्रैल को निर्धारित काउंसलिंग स्थगित कर दी गई है. यह निर्णय सोमवार को बीएयू कुलपति डॉ ओंकार नाथ सिंह की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में ली गई है.

रांची
बिरसा कृषि विश्वविद्यालय

रांचीः बिरसा कृषि विश्वविद्यालय(बीएयू) में कोरोना संक्रमण की बढ़ते खतरा को देखते हुए मास्टर डिग्री और पीएचडी पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए 7, 9 और 12 अप्रैल को निर्धारित काउंसलिंग स्थगित कर दी गई है. यह निर्णय सोमवार को बीएयू कुलपति डॉ ओंकार नाथ सिंह की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में ली गई है. बैठक में विश्वविद्यालय के सभी वरिष्ठ पदाधिकारी उपस्थित थे.

यह भी पढ़ेंःकिसान एग्रोटेक कृषि मेला का समापन, वित्त मंत्री रामेश्वर उराव ने कहा- किसान जन्म से मरण तक कर्ज में जीते हैं

पीजी एडमिशन काउंसलिंग की नई तिथि प्रस्तावित करने के साथ साथ ऑनलाइन या ऑफलाइन एडमिशन के लिए आवश्यक तैयारी की जाएगी. इसको लेकर कुलसचिव डॉ नरेंद्र कुदादा, अधिष्ठाता स्नातकोत्तर संकाय डॉ मधुरेंद्र कुमार गुप्त, कुलसचिव डॉ रमेश कुमार एवं डॉ शैलेश चट्टोपाध्याय की चार सदस्यीय समिति बनाई गई है, जो 12 अप्रैल तक अपनी रिपोर्ट कुलपति को सौंपेंगी

बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि प्रत्येक शनिवार को विश्वविद्यालय परिसर को सेनेटाइजेशन किया जाएगा. इस कार्य की जिम्मेदारी निदेशक कार्य एवं संयंत्र को सौंपी गई. विश्वविद्यालय कर्मियों और छात्रावास में रह रहे विद्यार्थियों को सलाह दी गई है कि राज्य सरकार की ओर से जारी दिशा-निर्देशों को शत प्रतिशत पालन करें.

इसके साथ ही गोड्डा स्थित बीएयू के कृषि महाविद्यालय को लेकर जिला प्रशासन, कृषि विभाग की ओर से प्रस्तावित भूमि की उपयुक्तता का आकलन करने के लिए अधिष्ठाता कृषि संकाय डॉ एमएस यादव और कुलसचिव डॉ नरेंद्र कुदादा की एक समिति बनाई गई. यह समिति आवश्यकतानुसार अन्य वैज्ञानिकों और पदाधिकारियों को सदस्य के रूप में शामिल कर सकते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.