ETV Bharat / state

ईडी ने शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो और अधिकारियों के संबंध में मांगी जानकारी, जानें क्या है मामला

author img

By

Published : Oct 12, 2022, 10:57 PM IST

ईडी जांच झारखंड
ईडी की जांच

केंद्रीय जांच एजेंसी ईडी ने झारखंड के शिक्षा मंत्री और कई अन्य अधिकारियों के संबंध में जानकारी मांगी है. इससे हड़कंप मचा है. इसको लेकर अटकलों का बाजार भी गर्म हो गया है.

रांचीः राज्य के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो, उनके पीए पवन कुमार, पूर्व अपर मुख्य सचिव सचिव केके खंडेलवाल, पाकुड़ के पूर्व डीसी दिलीप झा, गिरिडीह एसपी अमित रेणू, एसडीपीओ अनिल कुमार सिंह समेत कई अन्य अधिकारियों, कारोबारियों के खिलाफ ईडी ने जानकारी मांगी है. इससे प्रशासनिक हलके में हड़कंप मचा है.

बता दें कि ईडी झारखंड में अवैध खनन और मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े कई मामलों की जांच कर रही है. सीएम हेमंत सोरेन के करीबी और बरहेट विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा को भी ईडी गिरफ्तार कर चुकी है. साथ ही पीपी नाम से मशहूर कारोबारी पर भी ईडी का शिकंजा कस चुका है. हाल फिलहाल झारखंड के सत्ता के गलियारे से जुड़े कोलकाता के कारोबारी अमित अग्रवाल से ईडी इन मामलों में पूछताछ कर रही है. अब शिक्षा मंत्री और झारखंड के आला अधिकारियों की जानकारी मांगे जाने से अटकलों का बाजार गर्म है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.