ETV Bharat / state

ED Raid in Ranchi: ग्रामीण विकास विभाग के चीफ इंजीनियर के घर से 1.50 करोड़ के जेवरात बरामद, ईडी की रेड जारी

author img

By

Published : Feb 21, 2023, 3:37 PM IST

Updated : Feb 21, 2023, 7:14 PM IST

ग्रामीण विकास विभाग के चीफ इंजीनियर वीरेंद्र राम के लगभग 24 ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है. ईडी ने रांची स्थित घर से डेढ़ करोड़ के जेवरात बरामद किए हैं.

ED Raid in Ranchi
डिजाइन इमेज

रांचीः ग्रामीण विकास विभाग के चीफ इंजीनियर वीरेंद्र राम के घर से छापेमारी के दौरान 1.50 करोड़ के जेवरात बरामद हुए है. मंगलवार सुबह 7 बजे से ही ईडी की टीम वीरेंद्र राम के 24 ठिकानों पर एक साथ छापेमारी कर रही है.

ये भी पढ़ेंः ED Raid in Jharkhand: ग्रामीण विकास विभाग के चीफ इंजीनियर के यहां ईडी की रेड, रांची सहित 24 ठिकानों पर दबिश

अशोक नगर स्थित आवास से मिले जेवरातः ईडी की टीम रांची अशोक नगर रोड नंबर 4 स्थित वीरेंद्र राम के घर पर छापेमारी कर रही है. छापेमारी के क्रम में कई बेनामी संपत्तियों के दस्तावेज के साथ साथ भारी मात्रा में जेवरात बरामद किए गए हैं. अब तक जो जेवरात बरामद किए गए हैं उसकी कुल कीमत डेढ़ करो़ड़ आंकी गई है.

कार्यालय, ठेकेदार के यहां भी हो रही है रेडः रांची, दिल्ली, जमशेदपुर, सिवान और हिसार में कुल 24 जगहों पर ईडी की रेड जारी है. रांची में वीरेंद्र राम के कार्यालय अभियंत्रण भवन में भी ईडी की एक टीम रेड कर रही है और वहां के कागजातों को खंगाल रही है. रांची के हिंदपीढ़ी में एक ठेकेदार के घर पर भी ईडी की टीम ने दबिश दी है, ठेकेदार वीरेंद्र राम से जुड़ा हुआ है.

सुबह से जारी है रेडः गौरततलब है कि प्रवर्तन निदेशालय ने ग्रामीण विकास विभाग के चीफ इंजीनियर वीरेंद्र राम के आधा दर्जन ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की है. रांची के अशोक नगर, कचहरी चौक स्थित कार्यालय, हिंदीपीढी स्थित ठेकेदार के घर, सिरसा, सिवान, जमशेदपुर और दिल्ली स्थित वीरेंद्र राम के ठिकानों पर एक साथ ईडी की टीम ने रेड की है. गौरतलब है कि एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने साल 2019 में जमशेदपुर में वीरेंद्र राम के घर पर छापेमारी की थी, इस दौरान वीरेंद्र के घर से 2.25 करोड़ रुपये नकद बरामद किए गए थे.

Last Updated :Feb 21, 2023, 7:14 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.