ETV Bharat / state

Ranchi News: ED की पूछताछ में शामिल नहीं होंगे सीएम! G-20 समिट के डिनर में शामिल होने जाएंगे दिल्ली

author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 9, 2023, 10:08 AM IST

9 सिंतबर को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को ईडी ने समन जारी कर पूछताछ के लिए दफ्तर बुलाया है. लेकिन इस पूछताछ के लिए सीएम ईडी के दफ्तर नहीं जाएंगे. क्योंकि नई दिल्ली में आयोजित G-20 समिट के डिनर में शामिल होने के लिए मुख्यमंत्री शनिवार को दिल्ली जा रहे हैं.

Due to G20 invitation Jharkhand CM Hemant Soren will not going to ED office regarding summons
डिजाइन इमेज

रांची: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को ईडी ने तीसरी बार समन जारी कर 9 सितंबर को पूछताछ के लिए दफ्तर बुलाया है. लेकिन सीएम शनिवार वहां नहीं जा सकेंगे. क्योंकि G-20 समिट की डिनर पार्टी के लिए मिले आमंत्रण पर वो दिल्ली रवाना हो रहे हैं.

इसे भी पढ़ें- सीएम हेमंत सोरेन को ईडी का तीसरा समन जारी, 9 सितंबर को पूछताछ के लिए बुलाया

G-20 समिट की डिनर पार्टी में सीएम आमंत्रितः झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा आयोजित डिनर में शामिल होने आमंत्रण मिला है. इसके लिए वो शनिवार को दिल्ली जा रहे हैं. राष्ट्रपति भवन द्वारा G-20 को लेकर इस डिनर का आयोजन किया गया है. जिसमें शामिल होने के लिए राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सभी राज्यों के मुख्यमंत्री को आमंत्रित किया है. इसी आमंत्रण पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन दिल्ली जा रहे हैं.

लेकिन शनिवार को ही जमीन घोटाला मामले में ईडी की ओर से मुख्यमंत्री हेमंत को समन जारी कर पूछताछ के लिए बुलाया गया है. इसके लिए आज सीएम को ईडी के दफ्तर में हाजिर होना है. ऐसे में ये तय है कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन शनिवार को ईडी ऑफिस नहीं जा रहे हैं. बता दें कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को इस समन से पहले भी ईडी दो बार समन भेज चुकी है. ऐसे में यह ईडी का तीसरा समन है. जिस पर मुख्यमंत्री पूछताछ के लिए ईडी कार्यालय नहीं जाएंगे.

समन पर तनातनी! रांची जमीन घोटाले में मुख्यमंत्री से पूछताछ के लिए ईडी ने पहली बार 14 अगस्त को उन्हें बुलाया था लेकिन मुख्यमंत्री उपस्थित नहीं हुए. उन्होंने एक पत्र ईडी के असिस्टेंट डायरेक्टर देवव्रत झा को भेजा था. जिसमें उन्होंने ईडी की कार्रवाई को राजनीति से प्रेरित बताते हुए कानून की शरण में जाने की बात कही थी. वहीं ईडी से समन वापस लेने की मांग की थी. जिसके बाद ईडी ने भी सीएम को जवाबी पत्र भेजते हुए दूसरा समन भेज दिया था, जिसमें उन्हें 24 अगस्त को आने को कहा गया था. लेकिन उस दिन भी सीएम उपस्थित नहीं हुए और उन्होंने इस मामले में राहत पाने के लिए सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. दूसरी तरफ जमीन घोटाले मामले में ईडी के दो-दो समन के विरुद्ध मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने उच्चतम न्यायालय का दरवाजा खटखटाया तो ईडी भी सुप्रीम कोर्ट पहुंच गई है. मुख्यमंत्री ने सर्वोच्च न्यायालय में ईडी के अधिकार को चुनौती दी है, जिसके खिलाफ ईडी ने भी केविएट फाइल कर दिया है. प्रवर्तन निदेशालय ने सुप्रीम कोर्ट से आग्रह किया है कि उनके बिना ईडी के पक्ष को जाने कोई भी आदेश पारित न किया जाए.

जमीन घोटाला मामलाः ईडी ने पिछले कुछ महीनों के दौरान जमीन घोटालों से जुड़े मामलों के सामने आने पर लगातार कार्रवाई की. जिसमें रांची के पूर्व उपायुक्त छवि रंजन समेत कई लोगों को गिरफ्तार किया गया. इसी मामले में ईडी ने 13 और 24 अप्रैल को कई जगहों पर छापेमारी भी की थी. ईडी ने जमीन से जुड़े मामलों को लेकर ईसीआर 25/23 दर्ज किया था. इसी सिलसिले में 8 अगस्त को ईडी ने समन जारी कर मुख्यमंत्री को पूछताछ के लिए 14 अगस्त को दफ्तर बुलाया गया था.

सीएम को चार बार समनः मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पहले ऐसे शख्स हैं, जिन्हें ईडी ने बतौर सीएम चार बार समन देकर पूछताछ के लिए बुलाया है. नवंबर 2022 में मुख्यमंत्री से अवैध खनन और शेल कंपनियों से जुड़े मामले को लेकर पूछताछ हुई थी. इस बार जमीन के कागजात की हेराफेरी कर खरीद बिक्री और मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े मामले सामने आने के बाद ईडी ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को 8 अगस्त को सामान भेज कर 14 अगस्त को आने को कहा था. इसके बाद इसी मामले पर समन जारी कर उन्हें 24 अगस्त को पूछताछ के लिए बुलाया. इसके बाद ईडी ने तीसरी बार समन जारी करते हुए 9 सितंबर को मुख्यमंत्री को पूछताछ के लिए दफ्तर बुलाया है.

इसे भी पढ़ें- ईडी को सीएम ने फिर लिखा पत्र, कहा- कार्रवाई राजनीति से प्रेरित

इसे भी पढ़ें- जमीन घोटाला मामलाः ईडी के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट पहुंचे सीएम हेमंत सोरेन, एजेंसी को मैसेंजर के मार्फत नहीं आने का बताया कारण

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.