ETV Bharat / state

बिहार के भभुआ स्टेशन से चली ट्रेन में मिली झारखंड की 2 मासूम बच्चियां, RPF ने की मदद

author img

By

Published : Apr 4, 2021, 7:38 PM IST

ddu-rpf-introduced-two-lost-girls-to-their-parents-in-chandauli
बिहार के भभुआ स्टेशन से चली ट्रेन में मिली झारखंड की 2 मासूम बच्चियां

उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले में रविवार को डीडीयू आरपीएफ ने सूचना के आधार पर 02311 हावड़ा-कालका मेल से झारखंड के कोडरमा से अपने माता-पिता से बिछड़े बच्चों को रेस्क्यू कर उनके परिजनों के सुपुर्द कर दिया. वहीं, बच्चों के माता-पिता ने आरपीएफ टीम का आभार व्यक्त किया.

चंदौली: रविवार को रेलवे सुरक्षा बल डीडीयू को सूचना प्राप्त हुई कि गाड़ी संख्या 02311हावड़ा-कालका मेल के एस-10 कोच में दो बच्चियां यात्रा के दौरान अपने मां-बाप से बिछड़ गई हैैं. इस पर तत्काल रेलवे सुरक्षा बल डीडीयू की टीम ने प्लेटफार्म नंबर 7 पर पहुंचकर उक्त कोच को अटेंड किया और दोनों बच्चियों को सकुशल बरामद कर उनको डीडीयू पोस्ट पर ले आया गया. इसके बाद इसकी सूचना तुरंत सुरक्षा नियंत्रण कक्ष को दी गई.

गया स्टेशन से डीडीयू स्टेशन के मध्य रफीगंज, डेहरी ऑन सोन, सासाराम, भभुआ, दुर्गावती, सैय्यदराजा, चंदौली जैसे प्रत्येक स्टेशन पर उद्घोषणा करवाई गई और बिछड़े मां-बाप के लिए सूचना प्रसारित की गई. इसका परिणाम हुआ कि दो घंटे बाद ही उक्त दोनों बच्चों के मां-बाप मुकेश कुमार और बबीता देवी निवासी हजारीबाग झारखंड डीडीयू पोस्ट पर आ गए.

बच्चों के पास पहुंचे माता-पिता
उन्होंने बताया कि वे लोग कोडरमा से कालका की यात्रा पर थे और भभुआ स्टेशन पर गाड़ी रुकी तो वे दोनों बच्चों के लिए कुछ खाने-पीने का सामान लेने के लिए गाड़ी से उतरे हुए थे. गाड़ी कब खुलकर चली गई, पता ही नहीं चला. जब पीछे देखा तो गाड़ी नहीं थी. यह देखकर हम लोगों की तो रूह कांप गई, परंतु थोड़ी देर बाद स्टेशन पर एनाउसमेंट हुआ तो जान में जान आई और हम भागे-भागे डीडीयू जंक्शन आए, जहां रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट डीडीयू पर दोनों बच्चियों को सुरक्षित पाया.

इसे भी पढ़ें: कोरोना का कहर, DDU जंक्शन पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम

रेलवे सुरक्षा बल का जताया आभार
दोनों बच्चियों का नाम वृष्टि गुप्ता (7) और माही गुप्ता (4) है. दोनों को उनके माता-पिता को सही सलामत सुपुर्द किया गया. बच्चियों के माता-पिता द्वारा रेलवे सुरक्षा बल डीडीयू का आभार प्रकट किया गया और धन्यवाद दिया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.