ETV Bharat / state

जेल में सामूहिक दुष्कर्म की फर्जी खबर फैलाई गई! पीड़ित की नकली चिट्ठी भी वायरल, छवि धूमिल करने वालों पर होगा एफआईआर - Fake news of gang rape

author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : May 18, 2024, 5:14 PM IST

Fake news of gang rape in Khunti jail. खूंटी के जेल में लड़की से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में बड़ा खुलाया हुआ है. जांच रिपोर्ट में ये बातें सामने आई है कि पूरी कहानी फर्जी थी.

FAKE NEWS OF GANG RAPE
खूंटी जेल (फोटो- ईटीवी भारत)

खूंटी डीसी का बयान (वीडियो- ईटीवी भारत)

खूंटी: खूंटी उपकारा में बंद महिला कैदी ने जेल में कार्यरत दो कर्मियों पर दुष्कर्म करने और जबरन गर्भपात कराने का आरोप लगाया था. मामले में जिला प्रशासन की ओर से एसडीओ के नेतृत्व में बनी जांच टीम ने शुक्रवार को महिला मजिस्ट्रेट के समक्ष युवती और उसकी मां का बयान दर्ज कराया. जांच के दौरान पाया गया कि युवती के साथ जेल में कोई शारीरिक शोषण नहीं किया गया है और उनके आवेदन पर ही युवती का गर्भपात कराया गया है.

टीम ने जांच में ये भी पाया गया कि जेल में बंद युवती के द्वारा जेल से कोई भी पत्र नहीं लिखा गया था. मेडिकल जांच के बाद ये सामने आया कि युवती की गिरफ्तारी से पहले ही वह गर्भवती थी. युवती के साथ किसी भी प्रकार का शारीरिक शोषण नहीं हुआ था. डीसी लोकेश मिश्रा ने जांच रिपोर्ट आने के बाद इसकी पुष्टि की है.

उपायुक्त लोकेश मिश्रा ने बताया कि गलत आवेदन लिखने और वायरल करने के मामले पर एक एफआईआर दर्ज कराई जा रही है. डीसी ने कहा कि इस मामले की जांच करा कर छवि धूमिल करने वाले के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई की जाएगी.

गुरुवार को खूंटी जेल में बंद एक युवती की एक चिट्ठी वायरल हुई थी, जिसमें युवती ने जेल के दो कर्मियों पर दुष्कर्म और जबरन गर्भपात कराने का आरोप लगाया था. जिसके बाद डीसी लोकेश मिश्रा ने एसडीओ के नेतृत्व में महिला मजिस्ट्रेट और महिला चिकित्सक की एक टीम बनाई थी. टीम ने शुक्रवार को जेल ने बंद युवती की मेडिकल जांच की और युवती और उसकी मां का बयान भी दर्ज कराया. जांच में किसी भी आरोप की पुष्टि नहीं हुई.

ये भी पढ़ें:

खूंटी उपकारा में महिला कैदी के साथ गैंगरेप! कोर्ट के आदेश पर हुआ था गर्भपात, डीसी ने गठित की जांच टीम - Gang rape in Khunti jail

दो होमगार्ड जवानों पर दो नाबालिग लड़कियों ने लगाया दुष्कर्म का आरोप, एफआईआर दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस - Rape In Khunti

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.