ETV Bharat / state

भीड़ वाले कार्यक्रम और जुलूस पर रोक, एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशन पर कोविड जांच को लेकर डीसी ने दिए निर्देश

author img

By

Published : Mar 23, 2021, 10:03 PM IST

उपायुक्त छवि रंजन की अध्यक्षता में कोविड-19 टास्क फोर्स की बैठक मंगलवार को कलक्ट्रेट में हुई. बैठक में भीड़-भाड़ वाले कार्यक्रम और जुलूस पर रोक लगाने का निर्णय लिया गया है. इसको लेकर डीसी ने कई निर्देश दिए हैं.

Corona spreading rapidly in Ranchi
रांची में तेजी से फैल रहा कोरोना

रांची: उपायुक्त छवि रंजन की अध्यक्षता में कोविड-19 टास्क फोर्स की बैठक मंगलवार को कलक्ट्रेट में हुई. बैठक में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को लेकर पदाधिकारियों को कंटेनमेंट जोन, कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग, जांच और वैक्सीनेशन की व्यवस्था को लेकर पदाधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए गए. भीड़-भाड़ वाले कार्यक्रम और जुलूस पर रोक लगा दी गई है.

राज्य कार्यकारिणी समिति द्वारा धार्मिक स्थलों के संचालन के संबंध में व्यापक दिशा निर्देश जारी किए गये हैं. उपायुक्त ने अनुमंडल पदाधिकारी को इस संबंध में अपने-अपने क्षेत्र में आदेश जारी करने का निर्देश दिया है. वहीं, सरहुल के मद्देनजर रांची और बुंडू एसडीओ को विभिन्नि समितियों को इससे संबंधित सूचना देने का निर्देश दिया गया.

यह भी पढ़ें: अपने साथ खौफनाक मंजर लेकर आया था कोरोना, जानिये एक साल में कितनी बदली झारखंड के लोगों की जिंदगी

एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशन पर जांच को लेकर निर्देश

उपायुक्त ने दूसरे राज्यों से आनेवाले यात्रियों के सैंपल कलेक्शन को लेकर एसडीओ को निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशन पर यात्रियों का सैंपल कलेक्ट करें. खासतौर से मुंबई और केरल से आने वाली ट्रेनों के यात्रियों के सैंपल कलेक्शन की व्यवस्था को लेकर निर्देश दिए गए. मेडिकल टीम की आवश्यकता होने पर उन्होंने सिविल सर्जन से समन्वय स्थापित करने का निर्देश दिया. उपायुक्त ने कहा कि यात्रियों का पता और मोबाइल नंबर अनिवार्य रूप से नोट करें.

जिले में होम आइसोलेशन की जानकारी लेते हुए उपायुक्त ने एडीएम लॉ एंड आर्डर को सभी इंसिडेंट कमांडर के साथ बैठक करने का निर्देश दिया. होम आइसोलेशन में रह रहे मरीजों के घर के बाहर बैरिकेडिंग, डॉक्टरों के विजिट और उन्हें मेडिकल किट की उपलब्धता सुनिश्चित कराने को लेकर भी उपायुक्त ने निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि होम आइसोलेशन की जानकारी लेने इंसिडेंट कमांडर जा रहे हैं या नहीं इसकी डेली रिपोर्ट दें.

कंटेनमेंट जोन का रिपोर्ट देने का निर्देश

कंटेनमेंट जोन बनाने, कंटेनमेंट जोन को डिनोटिफाई करने, बेड की संख्या, कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग को लेकर भी उपायुक्त ने बैठक में निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि प्रतिदिन कितने लोगों को कॉल किया जा रहा है, कितने कॉल स्टैबलिश हो रहे हैं, इसकी रिपोर्ट दें. उपायुक्त ने कहा कि स्थिति को समझते हुए हमें अभी से ही गियर अप करना होगा. पिछले अनुभवों से सीख लेते हुए तैयारी करनी होगी. छोटे स्केल पर ही तैयारी तेज कर दें. जिससे आने वाले समय में स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में हो.

कोविड-19 वैक्सीनेशन की समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में टीकाकरण के बारे में संबंधित पदाधिकारी से जानकारी ली. पंचायतों और सीएचसी में टीकाकरण को लेकर उन्होंने डीडीसी को निर्देश दिए. जिला समाज कल्याण पदाधिकारी को उपायुक्त ने सभी ओल्ड ऐज होम की सूची बनाकर बुजुर्गों का वैक्सीनेशन कराने का निर्देश दिया. कोरोना संक्रमण से बचाव और वैक्सीनेशन को लेकर उपायुक्त ने जिले में विभिन्न माध्यमों से प्रचार प्रसार को लेकर भी जरूरी दिशा निर्देश दिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.