ETV Bharat / state

Crime News Ranchi: आम लोगों के साथ रांची के उपायुक्त के नाम पर भी साइबर ठगी, फेक फेसबुक अकाउंट बनाकर मांगे जा रहे पैसे

author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Aug 24, 2023, 7:56 AM IST

Updated : Aug 24, 2023, 8:23 AM IST

a-case-of-cyber-fraud-has-come-to-light-in-the-name-of-ranchi-deputy-commissioner-rahul-kumar-sinha
a-case-of-cyber-fraud-has-come-to-light-in-the-name-of-ranchi-deputy-commissioner-rahul-kumar-sinha

रांची में अब आम लोगों के बाद उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा के नाम से साइबर ठगी का मामला सामने आया है. उन्होंने लोगें से अनुरोध किया है कि अगर कुछ भी मैसेज साइबर अपराधियों के द्वारा आता है तो तुरंत ही कार्यालय को सूचित करें.

रांची: राजधानी में साइबर अपराध का मामला लगातार देखने को मिल रहा है. अब साइबर ठगों ने रांची के उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा के नाम से ठगी करने की कोशिश की है. जिसमें उनके नाम से फेक फेसबुक अकाउंट बनाकर लोगों को मैसेज करके पैसे की मांग की जा रही है. इसको लेकर डीसी ने लोगों से अनुरोध किया है कि अगर किसी भी शख्स से उपायुक्त के नाम पर पैसे की मांग की जाती है तो तुरंत ही कार्यालय द्वारा जारी किए गए मोबाइल नंबर पर सूचित करें.

इसे भी पढ़ें: गिरिडीह में लूटपाट और साइबर अपराध के तीन अपराधी गिरफ्तार, भेजे गए जेल

झारखंड में अब साइबर अपराधियों का दायरा बढ़ता ही जा रहा है. पहले साइबर अपराधी आम लोगों के साथ ही ठगी के मामले को अंजाम देते थे लेकिन अब राज्य और जिले के बड़े अधिकारियों के नाम से भी पैसे की मांग की जा रही है. जिसकी जद में उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा आ गए हैं. अब उनके नाम पर फेक अकाउंट बनाकर लोगों को मैसैज करके, अलग-अलग परिस्थिति का हवाला देकर पैसों की मांग की जा रही है. उन्होंने लोगों से अनुरोध किया है कि अगर किसी भी शख्स का ऐसा मैसेज आता है तो कार्यालय द्वारा दिए गए नंबर पर तुरंत ही सूचित करें.

उपायुक्त ने कार्यालय से जानकारी देते हुए बताया गया कि फेसबुक पर मैसेज करने के बाद साइबर अपराधियों के द्वारा वहाट्सएप पर भी मैसेज कर पैसे की मांग की जा रही है. साइबर की टीम से जानकारी एकत्रित करने के बाद यह पता चला है कि 7008471039 मोबाइल नंबर से साइबर अपराधी मैसेज कर रहे हैं. साथ ही ये भी बताया गया कि फेक अकाइंट और ओरिजिनल के बीच कई फर्क है. इन अंतरों के माध्यम से आम लोग सही अकाउंट की पहचान कर सकते हैं.

रांची डीसी कार्यालय से जानकारी देते हुए बताया गया कि डीसी के नाम से जो ओरिजिनल फेसबुक अकाउंट है, उसमें फॉलोवर्स की संख्या 10k है. जबकि फेक अकाउंट में मात्र दो फॉलोअर हैं. वहीं रांची उपायुक्त ने कहा है अपराधियों को पकड़ने के लिए साइबर टीम लगातार जानकारी एकत्रित कर रही है. जल्द ही इन लोगों को पकड़ कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

रांची डीसी कार्यालय से ओरिजिनल फेसबुक अकाउंट का लिंक भी जारी किया गया है. https://www.Facebook.com/DCcumDEO.Ranchi?mibextid=ZbWKwl

Last Updated :Aug 24, 2023, 8:23 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.