ETV Bharat / state

झारखंड में सोमवार को मिले कोरोना के 831 नए मामले, 14 ने गंवाई जान

author img

By

Published : Jun 1, 2021, 6:51 AM IST

ranchi
झारखंड में कम हुई कोरोना की रफ्तार

झारखंड में अब कोरोना की रफ्तार कम हो रही है. झारखंड में 24 घंटे में महज 831 नए कोरोना मरीज मिले हैं जबकि पूरे राज्य में सिर्फ 14 लोगों की मौत हुई है. बता दें कि 24 में से 19 जिलों में कोई मौत नहीं हुई है.

रांची: झारखंड में अब कोरोना की रफ्तार धीरे-धीरे कम हो रही है. झारखंड में सोमवार को हुई 49 हजार 507 सैंपल की जांच में 831 कोरोना के मरीज मिले हैं. अब राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 03 लाख 37 हजार 774 हो गयी है. वहीं आज 1,816 कोरोना संक्रमितों के ठीक होने के साथ ही कोरोना को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 03 लाख 23 हजार 876 हो गई है. राज्य में अब कोरोना के 8,907 एक्टिव केस हैं.

ये भी पढ़े- झारखंड में अनलॉक की बढ़ी संभावनाएं, सीएम सोरेन ने ट्वीट कर लोगों से मांगे सुझाव

इन जिलों में हुई मौत

राज्य में कोरोना से 24 में से 19 जिलों में कोई मौत नहीं हुई. जिन पांच जिलों में कोरोना के चलते मौत हुई उसमें सबसे अधिक 08 मौत पूर्वी सिंहभूम में हुई. वहीं रांची में 03 और रामगढ़, पलामू और सिमडेगा में 01-01 मौत हुई.

इन पांच जिलों में मिले सबसे ज्यादा संक्रमित

31 मई को राज्य के पांच जिले पूर्वी सिंहभूम में 283, रांची में 61, हजारीबाग में 69, सिमडेगा में 57 और धनबाद में 45 संक्रमित मिले.

इन जिलों में सबसे ज्यादा कोरोना मरीज हुए ठीक

सबसे ज्यादा 411 संक्रमित पूर्वी सिंहभूम में ठीक हुए, वहीं रांची में 276, गुमला में 131, हजारीबाग में 112 और सिमडेगा में 122 कोरोना संक्रमित ठीक हुए.

96% के करीब पहुंचा रिकवरी रेट

राज्य में रिकवरी रेट बढ़कर 95.88% हो गया है. वहीं 7 डेज ग्रोथ रेट कम होकर 0.20% रह गया है, 7 डेज डबलिंग डे बढ़कर 345.08 दिन का हो गया है. वहीं मोर्टेलिटी रेट आज भी 1.47% पर स्थिर रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.