ETV Bharat / state

इरफान के बिगड़े बोल: कहा- बाबूलाल लफुआ टाइप से करते हैं बात, भाजपा निकाल देगी तो कहां जाएंगे

author img

By

Published : Aug 1, 2023, 3:51 PM IST

Updated : Aug 1, 2023, 5:37 PM IST

कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी ने बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि बाबूलाल मरांडी लफुआ टाइप बात करते हैं, अगर भाजपा निकाल देगी तो कहां जाएंगे. जानिए बाबूलाल की किस बात से बिफड़े इरफान अंसारी.

Irfan Ansari statement on Babulal Marandi
Irfan Ansari statement on Babulal Marandi

कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी

रांची: अपने बड़बोलापन के कारण हमेशा सुर्खियों में रहनेवाले कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी इन दिनों बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी से खासे नाराज हैं. नाराजगी की सीमा पार करते हुए कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी ने यहां तक कह दिया कि बाबूलाल मरांडी लफुआ टाइप का काम करते हैं.

ये भी पढ़ें- कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी के बिगड़े बोल, मणिपुर घटना को लेकर कह दी ये बड़ी बात

विधानसभा परिसर में मीडियाकर्मियों से बात करते हुए कांग्रेस विधायक ने बाबूलाल मरांडी के खिलाफ जमकर निशाना साधते हुए कहा कि वे अपने क्षेत्र में काली मंदिर बना रहे हैं जिससे बाबूलाल मरांडी जी को नाराजगी है. बाबूलाल जी इतने बड़े नेता हैं और इतनी छोटी बातें करते हैं उनको यह शोभा नहीं देता है. भानु प्रताप शाही की तरह हल्की बात बाबूलाल जी करने लगे हैं. उन्होंने जो ट्वीट किया है कहीं न कहीं क्रॉप करके इसे दिखाया गया है जो जालसाजी का रूप है.

  • कुछ भोले हिन्दुओं ने कांग्रेस विधायक @IrfanAnsariMLA को मंदिर में बुलाया और उन्हें तिलक लगा दिया...एक मिनट भी नहीं लगा जब विधायकजी ने सबके सामने ही वो तिलक अपने माथे से पोछ डाला...और बाद में हिंदुओं से कहा- ''आपलोग वोट नहीं भी देंगे, तब भी हम जीत जाएंगे''

    चिंता मत कीजिये इरफ़ान… pic.twitter.com/e2KKkoaFGY

    — Babulal Marandi (@yourBabulal) July 31, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

बाबूलाल हल्की बात कर रहे हैं-इरफान: बाबूलाल मरांडी के प्रति नाराजगी जताते हुए इरफान अंसारी ने यहां तक कह दिया कि जिस वोट पर बाबूलाल मरांडी जीतते रहे हैं आज उसी के खिलाफ अनर्गल बयान देते नजर आ रहे हैं. उन्हें शर्म आनी चाहिए कि सेकुलर वोट की बदौलत जीतने वाले इस तरह से ओछी बात करते हैं. कल होकर के भाजपा उन्हें निकाल देगी तो बाबूलाल जी कहां जाएंगे उन्हें पता नहीं है.

  • @yourBabulalजी राजनीति मेअपना स्तर इतना मत गिराइये की लोगआपको देखना पसंद ना करें।मेरे वीडियो को क्रॉप कर गलत संदेश देने का काम किया । लोग मुझे सम्मान देकर मंदिर निर्माण कराने का आग्रह किया।वहां काफी गर्मी थी और मैं अपना चेहरा पोछ रहा था।लेकिन वाह रे जालसाज. काली मां को बख्श दीजिए pic.twitter.com/hkdIxg8IWT

    — Dr. Irfan Ansari (@IrfanAnsariMLA) July 31, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

बाबूलाल के इस ट्वीट पर इरफान हैं नाराज: दरअसल बाबूलाल मरांडी ने अपने ट्वीट में लिखा है कि कुछ भोले हिंदुओं ने कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी को मंदिर में बुलाया और उन्हें तिलक लगा दिया. 1 मिनट भी नहीं लगा जब विधायक जी ने सबके सामने ही वो तिलक अपने माथे से पोछ डाला और बाद में हिंदुओं से कहा आप लोग वोट नहीं भी देंगे तब भी हम जीत जाएंगे. चिंता मत कीजिए इरफान जी, झारखंड की जनता इस बार आप लोगों के इस घटिया मानसिकता का जवाब जरूर देगी.

Last Updated : Aug 1, 2023, 5:37 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.