ETV Bharat / state

हाथरसकांडः कांग्रेस ने किया मौन सत्याग्रह, कहा- केंद्र सरकार की वजह से देश में अराजक स्थिति

author img

By

Published : Oct 5, 2020, 12:36 PM IST

हाथरसकांड में यूपी सरकार द्वारा की गई कार्रवाई और पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिए राजधानी में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मौन सत्याग्रह किया. इस दौरान कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि मौन सत्याग्रह के माध्यम से केंद्र सरकार तक अपनी आवाज पहुंचाने का काम किया जा रहा है.

silent satyagraha in ranchi
कांग्रेस ने किया मौन सत्याग्रह

रांचीः हाथरसकांड को लेकर देशभर में कांग्रेस लगातार विरोध प्रदर्शन कर रही है. इसके तहत एक साथ एक समय पर देश भर में कांग्रेसी नेताओं ने सुबह 8 बजे से 10 बजे तक 2 घंटे का मौन सत्याग्रह कार्यक्रम का आयोजन किया. राजधानी के मोरहाबादी स्थित बापू वाटिका में भी सोमवार को मौन सत्याग्रह के तहत हाथरस घटना का विरोध किया गया.

देखें पूरी खबर

कांग्रेस कार्यकर्ताओं का सत्याग्रह

हाथरसकांड में पीड़ित परिजनों को न्याय दिलाने के लिए कांग्रेस लगातार देश में आंदोलन चला रही है. इसके साथ ही कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के साथ हुए दुर्व्यवहार का भी विरोध किया जा रहा है. ऐसे में सत्याग्रह के माध्यम से न्याय की मांग की जा रही है. बापू वाटिका में मौन सत्याग्रह को लेकर कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता आलोक कुमार दुबे ने बताया कि सत्याग्रह जैसे हथियार का प्रयोग इसलिए किया जा रहा है क्योंकि केंद्र सरकार की वजह से देश में स्थितियां विकराल हो गई हैं. महिलाएं असुरक्षित हैं और सरकार खामोश बैठी है. उन्होंने कहा कि शीर्ष नेतृत्व के आह्वान पर देश भर में एक साथ मौन सत्याग्रह कर केंद्र सरकार तक अपनी आवाज पहुंचाने का काम किया जा रहा है.

इसे भी पढ़ें- बाबा मंदिर को लेकर 8 अक्टूबर को जारी होगी नई गाइडलाइन, पुरोहितों ने सरकार से की ये अपील

दबाई जा रही लोगों की आवाज

कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि लगातार देश में लोगों की आवाज को दबाया जा रहा है. संसद भवन में भी जब सांसद बोलते हैं तो उन्हें बाहर कर दिया जाता है. वहीं, बाहर सड़क पर जब विपक्ष के लोग बोलते हैं तो उनकी आवाज दबाई जाती है. ऐसे में झारखंड में प्रदेश अध्यक्ष रामेश्वर उरांव के नेतृत्व में सत्याग्रह कर आवाज को ताकत देने का काम पार्टी कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.