ETV Bharat / state

रांची में कोयला तस्करों और बाइक चोर गिरोह के गठजोड़ का खुलासा, तीन गिरफ्तार

author img

By

Published : Apr 7, 2022, 5:50 PM IST

रांची पुलिस ने तीन बाइक चोर को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों की निशानदेही पर अगल-अगल इलाके से आठ बाइक बरामद किए गए हैं. पुलिस ने बताया कि चोरी की बाइक को कोयला तस्करों के हाथों बेचा जाता था.

bike thief arrested in ranchi
रांची में कोयला तस्करों और बाइक चोर गिरोह के गठजोड़ का खुलासा

रांचीः रांची पुलिस ने एक ऐसे वाहन चोर गिरोह का खुलासा किया है, जो शहर से बाइक चोरी कर कोयला तस्करों के हाथों बेच दिया करते थे. पुलिस ने बाइक चोर गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है. वहीं, गिरफ्तार आरोपियों की निशानदेही पर शहर के अलग इलाकों से चोरी की आठ बाइक भी बरामद किया है.

यह भी पढ़ेंःपुलिस के शिकंजे में आया अंतरजिला बाइक चोर गैंग, गिरोह के पांच सदस्य गिरफ्तार


सुखदेव नगर और पंडरा इलाके से 4 से 5 अप्रैल के बीच सात बाइक चोरी हुई थी. बाइक चोरी की शिकायत थाने पहुंची. प्राथमिकी दर्ज होने के बाद सुखदेव नगर थाना प्रभारी ममता की नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया. इस टीम ने सीसीटीवी फुटेज खंगालना शुरू किया. इस दौरान एक सीसीटीवी कैमरे में दो शख्स नजर आए, जो बाइक चुरा रहे थे. इस अपराधियों की तलाश में पुलिस जुटी ही थी, तभी यह जानकारी मिली की गैलेक्सी मॉल के पास चोरी की दो बाइक के साथ कुछ लोग खड़े हैं.

देखें पूरी खबर

पुलिस टीम आनन-फानन में जब गैलेक्सी मॉल पहुंची और चोरी की बाइक के साथ सागर और साकेत को गिरफ्तार किया. पुलिस ने बताया कि दोनों गिरफ्तार अपराधी चोरी की बाइक को खलारी लेकर जाने वाले थे. लेकिन इससे पहले ही दोनों को गिरफ्तार कर लिया. उन्होंने बताया कि सागर और साकेत के निशानदेही पर ही पंडरा के रहने वाले विकास कुमार को गिरफ्तार किया, जो चोरी की वारदातों में शामिल था.

कोतवाली एएसपी मुकेश लुनायत ने बताया कि गिरफ्तार तीनों बाइक चोरों से पूछताछ की गई. पूछताछ में पता चला कि चोरी की बाइक को खलारी इलाके में सक्रिय कोयला तस्करों के हाथों बेच देते हैं. पूछताछ के बाद अपराधियों के निशानदेही पर कार्रवाई की गई तो आठ चोरी की बाइक बरामद की गई. रांची के ग्रामीण इलाकों में कोयला तस्करी के लिए सबसे ज्यादा दोपहिया वाहनों का इस्तेमाल किया जाता है. इसमें अधिकांश दोपहिया वाहन चोरी के होते हैं.

पुलिस की पूछताछ में बाइक चोर गिरोह के सदस्यों ने बताया है कि एक बाइक को 4 से 5 हजार रुपये में कोयला तस्करों को बेचते थे. सबसे हैरानी की बात यह है कि कोयला तस्करों को जो बाइक बेची जाती थी, उनके नंबर भी नहीं बदले जाते थे. कोयला तस्कर ओरिजिनल नंबर पर ही कोयले की तस्करी करते हैं. पुलिस की टीम अब इस गिरोह के बाकी सदस्यों की गिरफ्तारी को लेकर कार्रवाई कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.