ETV Bharat / state

'BJP ने JDU को खत्म करने की साजिश की, इसलिए तोड़ा गठबंधन' : नीतीश कुमार

author img

By

Published : Aug 9, 2022, 3:52 PM IST

बिहार की राजनीति अपने ऊफान पर है. तेजी से बदले घटनाक्रम में बीजेपी जेडीयू का गठबंधन खत्म हो गया है. नई सरकार का गठन होने जा रहा है. इस बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बीजेपी पर बड़ा हमला बोला है. आगे पढ़ें पूरी खबर..

BJP JDU Alliance Ends in Bihar
BJP JDU Alliance Ends in Bihar

पटना : बिहार में बीजेपी-जेडीयू का गठबंधन खत्म (BJP JDU Alliance Ends in Bihar) हो चुका है. जेडीयू विधायक दल की बैठक के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने कहा है कि बीजेपी ने हमें हमेशा अपमानित किया. सीएम नीतीश ने कहा कि बीजेपी की तरफ से हमारी पार्टी को तोड़ने की कोशिश की गई. हमें खत्म करने की साजिश रची गयी, इसलिए गठबंधन तोड़ने का फैसला किया.

ये भी पढ़ें- Bihar Political Crisis : क्या लोकसभा चुनाव की आहट आते ही नीतीश बदल लेते हैं पार्टनर!

2013 से ही धोखा दे रही है बीजेपी - नीतीश : बीजेपी से गठबंधन तोड़ने के फैसले के बाद से जेडीयू बीजेपी पर हमलावर हो गई है. जेडीयू विधायक दल की बैठक में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि बीजेपी साल 2013 से ही धोखा दे रही है. इतना ही नहीं, बीजेपी ने जेडीयू को खत्म करने की साजिश रची. इसके साथ ही हमेशा बीजेपी ने अपमानित किया. नीतीश ने कहा कि आरसीपी सिंह के जरिये जेडीयू को कमजोर करने की कोशिश की गई. आरसीपी सिंह को बिना पूछे केंद्र सरकार में मंत्री बनाया गया. बीजेपी लगातार जेडीयू को कमजोर कर रही थी.

पटना से संवाददाता रंजीत

'हम खुद को ठगा महसूस कर रहे थे' : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बैठक के दौरान विधायकों से कहा कि भाजपा के साथ हम लोग ठगा महसूस कर रहे थे. 2019 में भी मंत्री बनाने का आश्वासन दिया गया, लेकिन प्रतिनिधित्व नहीं मिला. 2020 के चुनाव में चिराग पासवान के जरिए हमें कमजोर करने की कोशिश की गई और अभी हमारे विधायकों को तोड़ने की साजिश चल रही थी. पार्टी को एकजुट रखना मुश्किल था ऐसे में हमने भाजपा से अलग होने का फैसला लिया है. मुख्यमंत्री की पहल को तमाम विधायकों और सांसदों ने एकजुट होकर समर्थन दिया नेताओं ने फैसले के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को अधिकृत किया.

बिहार में नई सरकार का शपथ ग्रहण कल! : बिहार की सियासत ने एक और बड़ी खबर सामने आ रही है. सूत्रों की माने तो बिहार में नई सरकार का शपथ ग्रहण कल ही होगा. आज नीतीश कुमार राज्यपाल से मिलकर विधायकों के समर्थन की चिट्ठी सौंपेंगे. जानकारी के अनुसार शाम 4 बजे सीएम नीतीश राजभवन जाएंगे.

महागठबंधन ने तेजस्वी को विधायकों की लिस्ट सौंपा : कांग्रेस और वाम दलों ने मंगलवार को राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता तेजस्वी यादव को अपने विधायकों की लिस्ट सौंपी. राबड़ी देवी के आवास पर हो रही आरजेडी की बैठक में कांग्रेस और वाम दलों के विधायक भी मौजूद रहे. इस दौरान तेजस्वी यादव को अपनी लिस्ट सौंपी गई.

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा ने कहा, "हम नीतीश कुमार का समर्थन करेंगे, अगर वह भाजपा छोड़ देते हैं और महागठबंधन की मदद से नई सरकार बनाते हैं. हमने अपनी पार्टी के सभी 19 विधायकों की लिस्ट राजद नेता तेजस्वी यादव को सौंप दी है."

भाकपा (माले) के विधायक महबूब आलम ने कहा : "हमने तेजस्वी यादव को अपने विधायकों की लिस्ट दे दी है. हम भाजपा को सत्ता से उखाड़ फेंकेंगे. हम नई सरकार के गठन के लिए नीतीश कुमार को समर्थन दे रहे हैं."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.