ETV Bharat / state

रांची में रात 8 बजे से सुबह 5 बजे तक चलेगा चेकिंग अभियान, 19 थाना क्षेत्रों में बनाए गए एंटी क्राइम चेकिंग प्वाइंट

author img

By

Published : Apr 18, 2021, 9:01 PM IST

कोरोना संक्रमण के फैलाव और अपराधिक वारदातों की रोकथाम को लेकर नई प्लानिंग की गई है. इस प्लानिंग के तहत अब शहर में चेकिंग अभियान चलाया जाएगा. एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा के निर्देशों के बाद रांची के 19 थाना क्षेत्रों में एंटी क्राइम चेकिंग के लिए 46 चेकिंग प्वाइंट बनाए गए हैं. इन सभी चेकिंग प्वाइंटों पर 1 से 4 के जवानों की तैनाती की गई है, जो नियमित चेकिंग करेंगे.

Checking campaign will run in Ranchi from 8 pm to 5 am
रांची में रात 8 बजे से सुबह 5 बजे तक चलेगा चेकिंग अभियान

रांचीः कोरोना संक्रमण के फैलाव और अपराधिक वारदातों की रोकथाम को लेकर नई प्लानिंग की गई है. इस प्लानिंग के तहत अब शहर में चेकिंग अभियान चलाया जाएगा. सीनियर एसपी के निर्देश पर बाइक सवार दस्ता तैयार किया गया है. इस दस्ते की मॉनिटरिंग डीएसपी स्तर के अधिकारी करेंगे

यह भी पढ़ेंःझारखंड में कोरोना से मचा हाहाकार, 24 घंटे में मिले 3838 संक्रमित, 30 लोगों की हुई मौत

क्या है पूरा मामला
रांची में अपराधिक घटनाओं की रोकथाम के लिए नियमित तौर पर चेकिंग अभियान चलाया जाएगा. यह अभियान हर रात 8 बजे से सुबह 5 बजे तक चलेगा. एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा के निर्देशों के बाद रांची के 19 थाना क्षेत्रों में एंटी क्राइम चेकिंग के लिए 46 चेकिंग प्वाइंट बनाए गए हैं. इन सभी चेकिंग प्वाइंटों पर 1 से 4 के जवानों की तैनाती की गई है, जो नियमित चेकिंग करेंगे.



इन थाना क्षेत्रों में बनाये गए चेकिंग प्वाइंट

राजधानी रांची के गोंदा थाना, कांके थाना, बरियातू थाना, सदर थाना, खेलगांव ओपी, लोअर बाजार थाना, चुटिया थाना, लालपुर थाना, कोतवाली थाना, सुखदेव नगर थाना, पंडरा ओपी, हिंदपीढ़ी थाना, रातू थाना, अरगोड़ा थाना, नगड़ी थाना, पुनदाग ओपी, जगन्नाथपुर थाना, डोरंडा थाना और धुर्वा थाना शामिल है. इस सभी थाना क्षेत्रों में 46 जगहों पर एंटी क्राइम चेकिंग प्वाइंट बनाए गए हैं.

सुबह 9 से रात 8 बजे तक कोरोना गाइडलाइन का पालन कराएगा बाइक दस्ता

कोरोना गाइडलाइन का पालन सख्ती से कराने को लेकर एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा ने बताया कि 10 बाइक सवार दस्ते का गठन किया है. प्रत्येक दस्ते में 10 पुलिसकर्मी होंगे, जिनका नेतृत्व सब इंस्पेक्टर रैंक के पुलिस अधिकारी करेंगे. कोरोना लिए तय की गई गाइडलाइन का पालन कराने को लेकर प्रत्येक बाइक सवार दस्ते को रांची के अलग-अलग इलाकों की जिम्मेदारी दी गई है. इसके साथ ही नियमित मॉनिटरिंग भी की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.