Jharkhand News: राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू के झारखंड आगमन को लेकर रांची की यातायात व्यवस्था में बदलाव, जानिए क्या है ट्रैफिक पुलिस का रूट प्लान

author img

By

Published : May 22, 2023, 11:05 PM IST

http://10.10.50.75//jharkhand/22-May-2023/jh-ran-03-rootplan-photo-7200748_22052023221631_2205f_1684773991_331.jpg

राष्ट्रपति के झारखंड आगमन को लेकर पुलिस अलर्ट है. वहीं पुलिस विभाग की ओर से तीन दिनों के लिए रांची की यातायात व्यवस्था में कई बदलाव किए गए हैं. जानिए क्या है पुलिस विभाग की तैयारी.

रांची: राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू के रांची आगमन को लेकर 24, 25 और 26 मई को शहर की यातायात व्यवस्था में बदलाव किया गया है. 24 से 26 मई तक बिरसा मुंडा एयरपोर्ट से राजभवन तक राजभवन से नामकुम और धुर्वा न्यू हाईकोर्ट जाने वाले मार्ग में राष्ट्रपति का कारकेड गुजरने के दौरान सामान्य यातायात पर रोक रहेगी. रांची के ट्रैफिक एसपी हारिश बिन जमा की ओर से इस संबंध में निर्देश जारी किया गया है.

ये भी पढे़ं-राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के स्वागत के लिए झारखंड तैयार, जानें तीन दिवसीय दौरे का मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम

कई प्रमुख सड़कों के किनारे वाहनों की पार्किंग पर रोकः रांची के ट्रैफिक एसपी हारिश बिन जमा की ओर से जारी निर्देश के अनुसार बिरसा मुंडा एयरपोर्ट से लेकर राजभवन, नामकुम, धुर्वा इलाके में सड़क की दोनों छोर पर वाहनों की पार्किंग पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. अगर कोई व्यक्ति चिन्हित मार्गों के किनारे वाहनों की पार्किंग करता है तो उनके वाहन को जब्त कर लिया जाएगा. उस पर जुर्माना के साथ वाहन को उठाने में होने वाले खर्च भी वसूल किया जाएगा.

24 मई को इन सड़कों पर रहेगी सामान्य यातायात की सामयिक पाबंदीः 24 मई को राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू रांची आएंगी. इसको लेकर बिरसा मुंडा एयरपोर्ट, हिनू चौक, बिरसा चौक, सेटेलाइट चौक, अरगोड़ा चौक, सहजानंद चौक, न्यू मार्केट चौक, हॉट लिप्स चौक, एसएसपी आवास, रेडियम रोड, अलबर्ट एक्का चौक और राजभवन से हॉटलिपस्स चौक, न्यू मार्केट चौक, किशोरगंज चौक, सहजानंद चौक, अरगोड़ा चौक, सेटेलाइट चौक, एचईसी चौक, पुराना विधानसभा चौक, शहीद मैदान चौक, शालीमार बाजार चौक, प्रभात तारा मौदान, जेएससीए स्टेडियम से होकर न्यू हाईकोर्ट गेट नंबर दो तक पहुंच पथों पर सामान्य यातायात पर सामयिक पाबंदी लगायी जाएगी.

25 मई को कारकेट के गुजरने तक इन सड़कों पर सामान्य यातायात पर पाबंदीः वहीं 25 मई को राजभवन से हॉटलिप्स चौक, न्यू मार्केट चौक, किशोरगंज चौक, सहजानंद चौक, अरगोड़ा चौक, सेटेलाइट चौक, बिरसा चौक, हिनू चौक से हवाई अड्डा तक एवं राजभवन से हॉटलिप्स चौक, न्यू मार्केट चौक, किशोरगंज चौक, सहजानंद चौक, कडरू कटिंग, देवेंद्र मांझी चौक, मेकॉन चौक, कुसई घाघरा, घाघरा ब्रिज, सदाबहार चौक से आईआईआईटी नामकुम तक मुख्य मार्गों के पहुंच पथों पर सामान्या यातायात पर कारकेट के गुजरने तक पाबंदी रहेगी.

ऐसी होगी तीन दिन रांची की ट्रैफिक व्यवस्था:रिंग रोड-तुपुदाना की तरफ से हवाई अड्डा जाने के लिए सिंह मोड़ से दाहिने लटमा रोड, लटमा बस्ती, हेथू से हवाई अड्डा जाएंगे. जमशेदपुर से नामकुम खरसीदाग से हवाई अड्डा जाने के लिए सदाबहार चौक, कुटियातू बस्ती चौक, कुम्हाहुटू बस्ती, तुम्बागुडू, हेथू से हवाई अड्डा जाएंगे. जमशेदपुर मार्ग और तुपुदाना रिंग रोड के बीच से हवाई अड्डा जाने के लिए भुसूर चंदाघासी बस्ती, बड़काटोली, तुम्बागुटू, हेथू बस्ती से हवाई अड्डा जाएंगे.राजेंद्र चौक, डोरंडा की तरफ से हवाई अड्डा जाने के लिए नीम चौक, ख्वाजा नगर, पोखरटोली, आर्मी कैंप से हवाई अड्डा जाएंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.