ETV Bharat / state

पूर्व डीजीपी डीके पांडेय, पत्नी और बेटे के खिलाफ मामला दर्ज , बहू ने लगाया दहेज प्रताड़ना का आरोप

author img

By

Published : Jun 28, 2020, 2:23 AM IST

झारखंड के पूर्व डीजीपी डीके पांडेय, उनकी पत्नी पूनम पांडेय और उनके बेटे शुभंकन के खिलाफ महिला थाने में दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज किया गया है. डीके पांडेय की बहू रेखा मिश्रा ने शिकायत दर्ज कराई है.

पूर्व डीजीपी डीके पांडेय
पूर्व डीजीपी डीके पांडेय,

रांचीः झारखंड के पूर्व डीजीपी डी के पांडेय, उनकी पत्नी पूनम पांडेय और उनके बेटे शुभंकन के खिलाफ शनिवार को महिला थाने में दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज किया गया है. डीके पांडेय की बहू रेखा मिश्रा ने दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज करवाया है और कार्रवाई करने की मांग की है.

उन्होंने प्राथमिकी में कहा है कि 3 साल पहले उनकी शादी हुई थी और शादी के बाद से ही दहेज के लिए प्रताड़ित किया जाने लगा. साथ ही मानसिक रूप से भी प्रताड़ित किया जा रहा था. तंग आकर वह अपने पिता के घर वापस आ गईं थीं.

झारखंड में डीजीपी के पद पर सबसे लंबा कार्यकाल डीके पांडेय का रहा था. हैरत की बात यह है कि उन्होंने महिलाओं की सुरक्षा के लिए शक्ति एप को प्रचारित किया, महिला कमांडो की तैनाती की, शक्ति मोबाइल की शुरुआत की, राज्य के थानों में महिला मुंशी का प्रस्ताव भी रखा, लेकिन वह अपने ही घर में दहेज प्रताड़ना के आरोपी बन गए हैं.

यह भी पढ़ेंः कोल माइन्स ऑक्शन पर जयंत सिन्हा ने सीएम हेमंत पर साधा निशाना, कहा- केंद्र की मदद नहीं कर रही है राज्य सरकार

जानकारी के अनुसार डीके पांडेय के बहू और बेटे में लंबे समय से अनबन चल रही थी और दहेज के लिए प्रताड़ित किया जा रहा था, जिससे तंग आकर बहू रेखा मिश्रा ने महिला थाने में मामला दर्ज कराया है.

रेखा मिश्रा के पिता बीजेपी के कद्दावर नेता हैं, जिसके कारण बीजेपी कार्यकाल में डीजीपी डीके पांडेय पर आरोप लगे. लेकिन कार्रवाई नहीं हुई. हालांकि पूर्व डीजीपी डीके पांडेय कई विवादों में सुर्खियों में रहे हैं. चाहे पलामू के बकोरिया में कथित पुलिस नक्सली मुठभेड़ हो, जिसकी जांच सीबीआई कर रही है या फिर फर्जी नक्सली सरेंडर का मामला हो, जो हाईकोर्ट में है, या सरकारी जमीन पर आलीशान मकान बनाने का मामला या फिर गले में सांप लपेटने का मामला हो. हमेशा ऐसे विवादों से वह चर्चा में रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.