ETV Bharat / state

झारखंड में रावण राज की सरकार, आम जनता हर तरफ कर रही त्राहिमाम: दीपक प्रकाश

author img

By

Published : Mar 4, 2021, 8:37 AM IST

bjp state president statement on jharkhand government in ranchi
ओबीसी मोर्चा के अध्यक्ष अमरदीप यादव की अध्यक्षता में आयोजित भाजपा ओबीसी मोर्चा की बैठक को संबोधित करते सांसद दीपक प्रकाश

झारखंड भाजपा के अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश ने कहा कि राज्य की हेमंत सरकार ने राज्य की भोली भाली जनता को धोखा देकर सत्ता में आ गई. लेकिन, राज्य में हर तरफ लूट खसोट मची है. ये बातें उन्होंने भाजपा प्रदेश कार्यालय में ओबीसी मोर्चा की बैठक को संबोधित करते हुए कहीं.

रांचीः प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश ने कहा कि हेमंत सरकार राज्य की भोली भाली जनता को धोखा देकर सत्ता में आ गई. लेकिन, राज्य में हर तरफ लूट खसोट मची है. रावण राज की सरकार तो पूर्व की मधु कोड़ा सरकार से भी ज्यादा भ्रष्टाचार कर रही है. सांसद दीपक प्रकाश ने यह बात बुधवार को भाजपा प्रदेश कार्यालय में ओबीसी मोर्चा के अध्यक्ष अमरदीप यादव की अध्यक्षता में आयोजित भाजपा ओबीसी मोर्चा की बैठक को संबोधित करते हुए कही.

यह भी पढ़ेंःझारखंड बजट: शिक्षा पर सबसे अधिक खर्च, तो स्किल डेवलमेंट पर सबसे कम, जानिए कहां होगा कितना खर्च

उन्होंने कहा कि राज्य की रावण राज सरकार में आम जनता त्राहिमाम कर रही है. क्राइम रिपोर्ट में दर्ज आंकड़ों से पता चलता है कि राज्य में भ्रष्टाचार, नक्सली घटनाएं, दुष्कर्म की घटनाएं और हत्याएं चरम पर हैं. इन सभी चीजों के लिए राज्य की हेमंत सरकार जिम्मेवार है.

उन्होंने कहा कि पूर्व में भाजपा की रघुवर सरकार में चहुमुखी विकास हो रहा था. महिला सशक्तीकरण के क्षेत्र में 1 रुपये में रजिस्ट्री जैसे सराहनीय कार्य किए गए. किसानों की आय दोगुनी करने के लिए हर किसानों के विकास, संवर्धन और हित के लिए मुख्यमंत्री किसान आशीर्वाद योजना शुरू की गई, जिसे हेमंत सरकार ने बंद कर दिया है. इससे आम जनता त्रस्त है.


सांसद दीपक प्रकाश ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं को समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े लोगों तक पहुंचाना है. पार्टी का यही मूल मंत्र है और इस मंत्र के साथ आगे बढ़ना है. पार्टी की नीति और नीयत दर्पण की तरह साफ है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी पिछड़ों को वोट बैंक के रूप में केवल उपयोग करती है. जबकि भारतीय जनता पार्टी की मोदी सरकार ने राष्ट्रीय ओबीसी आयोग को संवैधानिक दर्जा दिया है. पिछड़ों के उत्थान के लिए अनेकों कदम उठाये गए हैं.

यह भी पढ़ेंः उरांव की झोली से उद्योगों के लिए क्या निकला, जानें खास बातें

प्रदेश महामंत्री आदित्य साहु ने बैठक में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि पार्टी के अंत्योदय के सिद्धांतों और मूल मंत्रों को जन जन तक पहुंचाना है. उन्होंने कहा कि भाजपा ओबीसी मोर्चा के कार्यकर्ताओं में जोश और होश दोनों है. इसके साथ ही मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष अमरदीप यादव की ओर से संगठन के विस्तार की विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत की गई. उन्होंने पदाधिकारियों को जिला स्तर पर प्रवास करने की जिमेवारी देते हुए कहा कि 10 मार्च तक सभी जिलों में पदाधिकारियों की बैठक और 15 मार्च तक मंडल कार्यसमिति का गठन करने का निर्देश जिला अध्यक्षों को दिया गया है. बैठक में नवनियुक्त पदाधिकारियों के साथ साथ पार्टी के नेता उपस्थित थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.