ETV Bharat / state

मधुपुर विधानसभा चुनाव में क्या फिर राज पालिवार पर दांव लगाएगी बीजेपी, जानिए बैठक में किन नामों की हुई चर्चा

author img

By

Published : Mar 20, 2021, 3:38 PM IST

Updated : Mar 20, 2021, 10:58 PM IST

मधुपुर विधानसभा उपचुनाव को लेकर बीजेपी प्रदेश चुनाव समिति की बैठक हुई. इस बैठक में पार्टी की ओर से मधुपुर चुनाव लड़ने का निर्णय लिया गया. बैठक में प्रत्याशी के नामों की भी चर्चा हुई.

BJP state election committee meeting on Madhupur assembly by-election
मधुपुर विधानसभा उपचुनाव को लेकर बीजेपी की बैठक

रांची: मधुपुर विधानसभा उपचुनाव को लेकर बीजेपी प्रदेश चुनाव समिति की बैठक हुई. प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश के नेतृत्व में हुई इस बैठक में बीजेपी विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी और संगठन मंत्री धर्मपाल सहित पार्टी के कई नेता उपस्थित थे. प्रदेश बीजेपी कार्यालय में हुई बैठक में पार्टी की ओर से मधुपुर चुनाव लड़ने का निर्णय लिया गया. बैठक में प्रत्याशी के नामों की भी चर्चा हुई, जिस पर अंतिम रूप से चयन के लिए प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश, संगठन मंत्री धर्मपाल और विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी को अधिकृत किया गया.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें-मधुपुर विधानसभा उपचुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मी तेज, आजसू ने दावेदारी ठोकी

ये हैं बीजेपी के मधुपुर में चुनाव लड़ने के लिए तैयार
1. राज पालिवार
2. गंगा नारायण
3. विशाखा सिंह

बीजेपी प्रदेश चुनाव समिति की बैठक में ये रहे मौजूद

प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश, केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, पूर्व सीएम रघुवर दास, पूर्व मंत्री नीलकंठ सिंह मुंडा, जमशेदपुर सांसद विद्युतवरण महतो, पूर्व सांसद रवींद्र राय, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुआ और महिला मोर्चा की पूर्व अध्यक्ष आरती सिंह मौजूद रहे. 2019 के विधानसभा चुनाव में राज पालिवार को हाजी हुसैन अंसारी से 23 हजार 069 वोट से हार का सामना करना पड़ा था. 2019 के विधानसभा चुनाव में जेएमएम प्रत्याशी हाजी हुसैन अंसारी को 88 हजार 153 वोट मिला था, जबकि भाजपा के राज पालिवार को 65 हजार 046 और आजसू प्रत्याशी गंगा नारायण राय को 45 हजार 620 वोट मिले थे. वहीं, 2014 में 74 हजार 325 वोट पाकर राज पालिवार इसी सीट से जीतने में सफल हुए थे, जिसके बाद रघुवर सरकार में राज पालिवाल को मंत्री बनाया गया था.

ये भी पढ़ें-मधुपुर विधानसभा उपचुनाव: बीजेपी को आजसू के समर्थन का इंतजार, आजसू ने अबतक नहीं खोले अपने पत्ते

मधुपुर उपचुनाव में प्रत्याशी के नाम की घोषणा का इंतजार

इधर, प्रत्याशी के चयन को लेकर चल रहे मंथन के बीच राज पालिवार प्रदेश बीजेपी कार्यालय में चक्कर लगाते देखें गये. बैठक के बाद बीजेपी प्रदेश महामंत्री आदित्य साहु ने कहा कि मधुपुर उपचुनाव में बीजेपी का प्रत्याशी ही होगा, जिसकी औपचारिक घोषणा जल्द केंद्रीय नेतृत्व की ओर से की जायेगी. वहीं, जमशेदपुर सांसद विद्युतवरण महतो ने कहा कि टिकट पाने के दौर में कई नाम शामिल है, जिस पर अंतिम मुहर केंद्रीय नेतृत्व लगाएगा.

Last Updated :Mar 20, 2021, 10:58 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.