ETV Bharat / state

देश की तकदीर और तस्वीर बदलने का काम बीजेपी सरकार ने कियाः जेपी नड्डा

author img

By

Published : Dec 5, 2019, 2:49 PM IST

राजधानी रांची में बीजेपी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने जनता को संबोधित करते हुए मांडर से बीजेपी उम्मीदवार देव कुमार धान के लिए वोट की अपील की. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि देश की तस्वीर बदलने का काम प्राधनमंत्री ने किया है और झारखंड की तस्वीर बदलने का काम मुख्यमंत्री ने किया है. उन्होंने कहा कि अगर डबल इंजन की सरकार होगी तो, देश के साथ ही राज्य की भी तकदीर बदल जाएगी.

JP Nadda
जेपी नड्डा

रांचीः बीजेपी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने मांडर विधानसभा के बारीडीह पाड़हा मैदान में बुधवार को चुनाव सभा को संबोधित किया. इस जनसभा में उन्होंने बीजेपी प्रत्याशी देव कुमार धान के पक्ष में जनता से वोट की अपील की. वहीं, उन्होंने विपक्षियों पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस और जेवीएम की दोस्ती सिर्फ कुर्सी के लिए है. आजकल कांग्रेस और जेवीएम हम जोली बने हुए हैं, इनके विकास से कोई लेना-देना नहीं है, ये सिर्फ स्वार्थ का गठबंधन है इसे मुहंतोड़ जवाब देना है.

देखें पूरी खबर


कांग्रेस पर निशाना साधते हुए जेपी नड्डा ने कहा कि भ्रष्टाचारी और घोटाला करने वाली सरकार ने 70 सालों से देश की जनता को ठगने और लूटने का काम किया है. अब जनता जाग चुकी है, वोट से जनता उसे जवाब देगी. उन्होंने कहा कि नक्सलवाद यहां पनपा हुआ था. बीजेपी सरकार नक्सलवाद जड़ को समाप्त कर रही है. जेपी नड्डा ने कहा कि ये चुनाव किसी व्यक्ति का नहीं है, बल्कि झारखंड के तकदीर और तस्वीर के फैसला करने का चुनाव है. बीजेपी 5 साल में भ्रष्टाचार मुक्त और एक स्थाई सरकार रही है. बीजेपी ने ही झारखंड की तकदीर और तस्वीर बदलने का काम किया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तो पूरे देश की ही तस्वीर बदली है. धारा 370 को खत्म करने का काम बीजेपी सरकार ने ही किया है. इसके साथ ही सालों का मुद्दा रहा ट्रिपल तलाक को भी मोदी राज में ही खत्म किया गया.

ये भी पढ़ें-महागठबंधन के प्रचार के लिए तेजस्वी यादव पहुंचे रांची, कहा- BJP ने झारखंड को लूटने का किया काम


जेपी नड्डा ने जनता अपने संबोधन में कहा कि बीजेपी की डबल इंजन सरकार ने झारखंड में डबल सिलेंडर और चूल्हा दिया. यहां अब तक 6 लाख प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत घर बन चुके हैं. पिछले लोकसभा में 14 में से 12 सीटें जीताकर आपने बड़ी ताकत दी. 5 अगस्त 2019 को आपके ताकत के कारण ही जम्मू कश्मीर से धारा 370 और 35 (ए) हटाया गया. अच्छी बहुमत की सरकार आएगी तो विकास के कार्य ही होंगे. अगले 5 साल झारखंड का उज्जवल भविष्य बनाने के लिये देव कुमार धान को जीता कर रघुवर दास को फिर से मुख्यमंत्री बनाएं. डबल इंजन की सरकार का लाभ मिला, किसानों को ताकत मिली, पूरी दुनिया में भारत का डंका प्रधानमंत्री की वजह से बज रहा है. वैसे ही झारखंड का डंका बजेगा.

Intro:बेड़ो,भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा मांडर विधानसभा के बारीडीह पाड़हा मैदान में बुधवार को चुनाव सभा को संबोधित किया,भाजपा प्रत्याशी देव कुमार धान के पक्ष में मतदान करने की अपील किया,
जेपी नड्डा ने कहा कांग्रेस और झामुमो की दोस्ती सिर्फ कुर्सी के लिए है,आजकल देख रहा हूं कांग्रेस और झामुमो हम जोली बने हुए हैं, इनका विकास से कोई लेना-देना नहीं है, ये जो स्वार्थ का गठबंधन है इसे मुहंतोड़ जवाब देना है,
 कांग्रेस पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचारी, घोटाला करनेवाली सरकार ने 70 सालों से देश की जनता को ठगने और लुटने का काम किया है, अब जनता जाग चुकी है, वोट से जनता उसे जवाब देगी, उन्होंने कहा- नक्सलवाद यहां पनपा हुआ था,भाजपा सरकार नक्सलवाद जड़ को समाप्त कर रहा है,जेपी नड्‌डा ने कहा- ये चुनाव किसी व्यक्ति का नहीं है, बल्कि झारखंड के तकदीर व तस्वीर के फैसला करने का चुनाव है, भाजपा 5 साल में भ्रष्टाचार मुक्त, स्थाई सरकार आपने देखा,जो झारखंड की तकदीर व तस्वीर बदली,
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी देश की तस्वीर बदली है, धारा 370 को खत्म कर दिया गया,ट्रिपल तलाक खत्म कर दिया,
भाजपा की डबल इंजन सरकार ने झारखंड में डबल सिलेंडर व चूल्हा दिया। यहां अब तक 6 लाख प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत घर बन चुके हैं,पिछले लोकसभा में 14 में से 12 सीटें जीताकर आपने बड़ी ताकत दी, 05 अगस्त, 2019 को आपके अंंगुली के ताकत के कारण ही जम्मू कश्मीर से धारा 370 व 35 (ए) हटाया गया,अच्छी बहुमत की सरकार आएगी तो विकास के कार्य होंगे,
अगले पांच साल झारखंड का उज्जवल भविष्य बनाने  के लिये देव कुमार धान को जीता कर रघुवर दास को फिर से मुुख्यमंत्री बनाये,डबल इंजन की सरकार का लाभ मिला, किसानों को ताकत मिली,पूरी दुनिया में भारत का डंका प्रधानमंत्री की वजह से बज रहा है, वैसे ही झारखंड का डंका बजेगा,सभा को प्रत्याशी देवकुमार धान,विधायक गंगोत्री कुजूर, मेयर आशा लकड़ा,शशी भुषण,ने संबोधित किया। सभा का संचालन सतीश साह ने किया। धन्यवाद ज्ञापन राकेश भगतन किया।Body:NoConclusion:No
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.