ETV Bharat / state

को-वैक्सीन डील गड़बड़ी पर कांग्रेस ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना, बीजेपी ने किया पलटवार

author img

By

Published : Jul 7, 2021, 3:48 PM IST

ETV Bharat
वैक्सीन को लेकर राजनीति

को-वैक्सीन (Co-Vaccine) को लेकर झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी (Jharkhand State Congress Committee) ने केंद्र सरकार पर निशाना है. कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा, कि वैक्सीन की डील में गड़बड़ी के संकेत मिले हैं, इससे भारत सरकार के खजाने को क्षति पहुंचेगा. वहीं कांग्रेस के आरोप पर बीजेपी ने भी पलटवार किया है. बीजेपी प्रवक्ता ने कहा, कि कांग्रेस को पहले अपने गिरेबान में झांक लेना चाहिए, कांग्रेस हमेशा भ्रष्टाचार की गंगा में डुबकी लगाती रही है, इसीलिए उन्हें हर जगह भ्रष्टाचार नजर आता है.

रांची: झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी (Jharkhand State Congress Committee) ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा है, कि को-वैक्सीन (Co-Vaccine) का निर्माण भारत बायोटेक ने केंद्र सरकार के संस्थान आईसीएमआर के साथ मिलकर किया, इस वैक्सीन की डील में गड़बड़ी के पाए जाने का मतलब भारत सरकार के खजाने को क्षति पहुंचना है, लेकिन केंद्र की बीजेपी सरकार ब्राजील में हो रही जांच पर चुप्पी साधे हुई है. वहीं बीजेपी ने कांग्रेस के आरोपों पर पलटवार करते हुए कहा है, कि वैक्सीन के बारे में भ्रम फैलाने वाले लोगों को अब वैक्सीन को लेकर चिंता हो रही है, जबकि केंद्र से मिले वैक्सीन को प्राइवेट अस्पतालों में ऊंचे दाम पर बेचने की चोरी भी पकड़ी जा चुकी है.

इसे भी पढ़ें: रिम्स(RIMS) में मरीजों को अब मिलेगा 5 वक्त का खाना, नए रसोईयों को मिली जिम्मेदारी


प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता आलोक कुमार दूबे ने कहा, कि कोरोना वैक्सीन को लेकर बीजेपी सरकार का जो रवैया रहा है, उसपर कई सवाल उठे हैं, चाहे राज्यों को-वैक्सीन देने हो, या फिर 18 प्लस वाले को पहले फ्री वैक्सीन नहीं देना हो और कीमतें अलग-अलग रखनी की बात हो, बीजेपी की इन हरकतों ने लोगों को व्यथित भी किया और संशय भी पैदा किया, ये संशय तब और सही साबित होता नजर आता है, जब ब्राजील के उच्चतम न्यायालय ने वैक्सीन की डील में भ्रष्टाचार की जांच की अनुमति दी है. उन्होंने कहा, कि को-वैक्सीन को भारत बायोटेक ने भारत सरकार की संस्था आईएमसीआर के सहयोग से मिलकर तैयार किया है, इस वैक्सीन की बिक्री से लाभ का 5 फीसदी हिस्सा सरकारी खजाने में जाता है, लेकिन इस डील में किसी तरह की गड़बड़ी होना, देश के खजाने की क्षति है.

देखे पूरी खबर



बीजेपी का कांग्रेस पर पलटवार
कांग्रेस के इन आरोपों को लेकर बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता प्रदीप सिन्हा ने कहा, कि कांग्रेस को पहले अपने गिरेबान में झांक लेना चाहिए, कांग्रेस हमेशा भ्रष्टाचार की गंगा में डुबकी लगाती रही है, इसीलिए उन्हें हर जगह भ्रष्टाचार नजर आता है. उन्होंने कहा, कि कांग्रेस ने केंद्र सरकार से सहायता स्वरूप वैक्सीन तो ली, लेकिन उसे प्राइवेट अस्पताल में महंगे दामों पर बेच दिया, जब चोरी पकड़ में आई तो तरह-तरह के बहाने बाजी करने लगी, केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हैं, तो प्रमाण के साथ लागएं, वैसे 7 सालों में बीजेपी पर कांग्रेस एक भी भ्रष्टाचार का आरोप नहीं लगा सकी है. उन्होंने कहा, कि केंद्र सरकार पर आरोप लगाना और जवाब तलब करना ही अब कांग्रेस की दिनचर्या और रणनीति रह गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.