ETV Bharat / state

Budget Session: झारखंड विधानसभा बजट सत्र की शुरुआत, राज्यपाल ने गिनाई सरकार की उपलब्धियां

author img

By

Published : Feb 27, 2023, 9:18 AM IST

Updated : Feb 27, 2023, 1:57 PM IST

Jharkhand Budget Session
झारखंड विधानसभा

12:35 February 27

राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने झारखंड विधानसभा में सरकार की उपलब्धियों के बार बताया साथ ही सरकार की कार्ययोजना को भी विस्तार से बताया. राज्यपाल ने अभिभाषण खत्म होने के बाद हाथ जोड़कर माननीयों से आग्रह करते हुए कहा कि अगर मैंने स्पीच में कहीं गलत पढ़ा हो तो मुझे माफ करना.

11:23 February 27

झारखंड विधानसभा के बजट सत्र की कार्यवाही शुरू हो गई है. सुबह 11:30 बजे राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन का अभिभाषण होगा. राज्यपाल की आगवानी के लिए विधानसभा अध्यक्ष रवींद्र नाथ महतो और सीएम हेमंत सोरेन पहुंचे थे. राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन के विधानसभा पहुंचने पर गार्ड ऑफ ऑनर देकर स्वागत किया गया.

11:05 February 27

सदन के बाहर इरफान अंसारी ने कहा- बीजेपी के नेताओं ने हंगामा किया तो उठा के फेंक देंगे

विधानसभा परिसर में गहमागहमी बढ़ी. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, मंत्री चंपाई सोरेन, शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो समेत कई मंत्री और विधायक विधानसभा पहुंचे. कांग्रेस के निलंबित विधायक इरफान अंसारी ने कहा कि भाजपा यदि बजट सत्र के दौरान हंगामा किया तो उसे उठवाकर फेंक देंगे.

09:11 February 27

रांची: झारखंड विधानसभा का बजट सत्र 2023-23 आज से शुरू हो रहा है. यह सत्र 24 मार्च तक चलेगा. राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन के अभिभाषण से सत्र की शुरूआत होगी. सीपी राधाकृष्णन का यह पहला अभिभाषण होगा. सत्र के दौरान तीन मार्च को हेमंत सरकार साल 2023-24 के लिए बजट पेश करेगी.

ये भी पढ़ें- Jharkhand Budget 2023: आज से बजट सत्र की शुरुआत, आलमगीर आलम ने कहा- विपक्ष के हर बात का दिया जाएगा जवाब

3 मार्च को बजट: 27 फरवरी को राज्यपाल के अभिभाषण के बाद 28 फरवरी को राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा होगी. इसके बाद एक मार्च को साल 2022-23 के लिए तृतीय अनुपूरक व्यय विवरणी भी पेश की जाएगी और राज्यपाल के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव भी लाया जाएगा. 2 मार्च 2023 को तृतीय अनुपूरक बजट पर चर्चा के बाद इसे सदन की मंजूरी ली जाएगी. 3 मार्च 2023 को वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव साल 2023-24 के लिए झारखंड सरकार का बजट पेश करेंगे. 27 फरवरी से 24 मार्च तक चलने वाले इस बजट सत्र के दौरान होली के कारण 5 से 12 मार्च तक सदन की कार्यवाही बाधित रहेगी.

होली के बाद 13 मार्च कार्यवाही: होली के बाद 13 मार्च से सदन की कार्यवाही फिर से शुरू होगी. इस दिन प्रश्नकाल के अलावा सदन में बजट पर बहस होगी. 14 मार्च को आय-व्यय के अनुदानों पर चर्चा होगी. वहीं 15 मार्च को प्रश्नकाल के साथ-साथ हाइवे अनुदान मांगों पर चर्चा होगी. 16 से 18 मार्च तक झारखंड विधानसभा की कार्यवाही के दौरान प्रश्नकाल और आय-व्यय अनुदानों पर चर्चा कराई जाएगी. 19 मार्च को रविवार होने के कारण सदन की कार्यवाही नहीं होगी. 20 से 22 मार्च तक प्रश्नकाल के अलावा आय-व्यय पर चर्चा और मतदान होगी. 23 और 24 मार्च को प्रश्नकाल के साथ-साथ राजकीय विध्यक और अन्य सरकारी कार्य होंगे.

बजट सत्र हंगामेदार होने के आसार: झारखंड विधानसभा का बजट सत्र हंगामेदार होने के आसार हैं. इस सत्र के दौरान जहां रामगढ़ उपचुनाव की गूंज सुनाई देगी वहीं नियोजन नीति समेत कई मुद्दों को लेकर विपक्ष सरकार को घेरने की कोशिश करेगा. इधर इस बात की भी चर्चा है कि सरकार सत्र के दौरान नई नियोजन नीति ला सकती है.

Last Updated : Feb 27, 2023, 1:57 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.