ETV Bharat / state

Jharkhand Budget 2023: आज से बजट सत्र की शुरुआत, आलमगीर आलम ने कहा- विपक्ष के हर बात का दिया जाएगा जवाब

author img

By

Published : Feb 26, 2023, 6:56 PM IST

Updated : Feb 27, 2023, 6:15 AM IST

Meeting At CM Residence
डिजाइन इमेज

झारखंड विधानसभा का बजट सत्र 27 फरवरी से शुरू हो रहा है. उससे पहले सीएम आवास पर महागठबंधन की बैठक हो रही है. माना जा रहा है कि इस बैठक में सदन में होने वाली चर्चा के आलावा रामगढ़ उपचुनाव पर भी चर्चा होगी.

बैठक के बाद मीडिया से बात करते सत्ताधारी दल के नेता

रांची: झारखंड विधानसभा का बजट सत्र 27 फरवरी से शुरु हो रहा है. बजट सत्र के दौरान सदन के अंदर और बाहर महागठबंधन दल झारखंड मुक्ति मोर्चा, राष्ट्रीय जनता दल और कांग्रेस के विधायकों का रुख क्या हो, इसकी रणनीति बनाने के लिए मुख्यमंत्री आवास पर बैठक हुई. मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में हुई बैठक के बाद संसदीय कार्यमंत्री आलमगीर आलम, स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता और मिथिलेश ठाकुर ने मीडिया से बात की और कहा कि बजट सत्र को लेकर सरकार पूरी तरह तैयार है.

ये भी पढ़ें: Jharkhand Politics: हंगामेदार होगा झारखंड विधानसभा का बजट सत्र! भाजपा ने सरकार को घेरने की बनाई रणनीति

सत्ताधारी दल के नेताओं ने कहा कि बजट सत्र में सरकार हर माननीय विधायकों के सवाल का ठोस जवाब देगी. झामुमो विधायक और मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने कहा कि इस वर्ष का बजट, झारखंड के सवा तीन करोड़ लोगों के आकांक्षा के अनुरूप होगा. वहीं पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री ने इशारा किया कि इसी बजट सत्र में नई नियोजन नीति सरकार सदन में लाएगी. झारखंड के संसदीय कार्य मंत्री आलमगीर आलम ने बैठक के बाद कहा कि विपक्ष से आग्रह है कि वह सदन को बढ़िया से चलने दें ताकि जनता के मुद्दे सदन में उठ सके और उसका समाधान हो. आलमगीर आलम ने कहा कि विधानसभा में सरकार आश्वासन देती है, कई बार वह लंबित रह जाता है. आश्वासन समिति के पास लंबित 323 आश्वासन को लेकर आलमगीर आलम ने कहा कि यह पिछले 20-22 वर्षों का है. उन आश्वसनों का निष्पादन करना है.

वहीं, बैठक के बाद स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि मुख्यमंत्री ने कहा है कि बजट सत्र के दौरान अपने आचरण को मर्यादित बनाये रखने की अपील की. उन्होंने कहा कि हालांकि विपक्ष का विधानसभा के अंदर और बाहर अब तक का व्यवहार अमर्यादित ही रहा है और जनता सब देख रही है. यही वजह है कि चार उपचुनाव में विपक्ष की हार हुई है और पांचवें उपचुनाव में भी विपक्ष की हार होगी.

अम्बा प्रसाद-योगेंद्र साव के आरोप पर साधी चुप्पी: बड़कागांव की कांग्रेस विधायक अम्बा प्रसाद के विधायक प्रतिनिधि की हत्या के बाद पूर्व मंत्री योगेंद्र साव और विधायक अम्बा प्रसाद द्वारा रामगढ़ के SP एवम अन्य अधिकारियों पर लगाये गए आरोप पर कांग्रेस विधायक दल के नेता आलमगीर ने चुप्पी साध ली. वहीं बन्ना गुप्ता ने कहा कि जब किसी विधायक या मंत्री के प्रतिनिधि की हत्या हो जाती है तो आवेश में कुछ बातें कह दी जाती हैं. उन्होंने कहा कि इस घटना को लेकर मुख्यमंत्री खुद गंभीर हैं और हत्यारे शीघ्र गिरफ्त में होंगे. वहीं झामुमो नेता और मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने कहा कि राज्य में विधि व्यवस्था दुरुस्त है. कहीं कोई दिक्कत नहीं है.

Last Updated :Feb 27, 2023, 6:15 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.