रांची: नया साल 2024 झारखंड के लिए उथल-पुथल भरा होने वाला है. राजनीतिक दृष्टिकोण से जहां सत्ता परिवर्तन के संकेत मिल रहे हैं, वहीं मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के लिए यह मुसीबत की घड़ी होगी. ये हम नहीं बल्कि मशहूर ज्योतिषी पीएन चौबे द्वारा तैयार की गई ज्योतिषीय गणना बता रही है. ज्योतिषी पीएन चौबे के मुताबिक, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के लिए अक्टूबर 2024 तक का समय कठिन रहेगा, जिसमें उन्हें न्यायिक झंझटों से लेकर राजनीतिक चुनौतियों तक का सामना करना पड़ेगा.
मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन की कुंडली में वर्ष 2024 का आकलन करते हुए पीएन चौबे ने बताया है कि हेमंत सोरेन की कुंडली तुला लग्न की है. इस राशिफल से पता चलता है कि अक्टूबर 2023 में राहु और केतु का गोचर 2024 में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के लिए परेशानी का कारण रहेगा. चूंकि उनकी कुंडली में राहु मीन राशि में और केतु कन्या राशि में गोचर कर रहा है और इसकी दृष्टि दसवें स्थान पर है. नवम भाव, इसलिए उन्हें भ्रम के साथ-साथ कानूनी परेशानियों का भी सामना करना पड़ सकता है. ईटीवी भारत से खास बातचीत में पीएन चौबे ने कहा कि हेमंत सोरेन की कुंडली में राहु की उपस्थिति के कारण अक्टूबर तक उनकी परेशानियां बढ़ जाएंगी.
इस दौरान बढ़ेंगीं परेशानियां: पीएन चौबे का मानना है कि 29 जून से 5 अक्टूबर 2024 तक का समय मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के लिए काफी परेशानी भरा हो सकता है. इसके अलावा साल 2024 की शुरुआत 1 जनवरी को मघा नक्षत्र से हो रही है, जो शुभ नहीं है. राजभंग योग बनने के संकेत मिल रहे हैं. चूंकि उस दिन की कुंडली में चतुर्थ भाव में मंगल का होना उचित नहीं है, इसलिए सत्त सिंहासन योग, जिसकी दृष्टि राजा पर भी पड़ती है, परंतु कुछ बातें ऐसी हैं जो कुंडली में अच्छी हैं, शुक्र की उपस्थिति और बुध एक साथ. लक्ष्मी नारायण योग बना रहे हैं.
करें हनुमान चालीसा का पाठ- पीएन चौबे: ज्योतिषी पीएन चौबे का मानना है कि तमाम परेशानियों से बचने के लिए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को हनुमान मंदिर में पूजा के अलावा सुंदरकांड का पाठ करने की सलाह दी गई है. इसके अलावा ॐ क्लीं कालायै नमः का जाप भी कर सकते हैं. चुनावी साल 2024 को लेकर पीएन चौबे का मानना है कि पीएम मोदी की कुंडली में गुरु और मंगल की जबरदस्त अंतर्दशा है, जिसके कारण उन्हें हराना मुश्किल होगा. उन्होंने कहा कि अगर झारखंड में अक्टूबर से पहले विधानसभा चुनाव होते हैं तो यह मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के लिए परेशानियों से भरा होगा, लेकिन अगर अक्टूबर के बाद चुनाव होते हैं तो उनकी मुश्किलें कम हो जाएंगी क्योंकि अक्टूबर 2024 तक उनकी कुंडली में राहु है. जो उसे परेशान करता रहेगा.
यह भी पढ़ें: थोड़ी खुशी, थोड़ा गम, कुछ ऐसा गुजरा झारखंड कांग्रेस के लिए साल 2023...
यह भी पढ़ें: नया साल-नई उम्मीदः वर्ष 2023 में बदलाव के दौर से गुजरता रहा झारखंड बीजेपी
यह भी पढ़ें: उपलब्धियों की कोशिश के बाद भी मिली नाकामियां, साल 2023 में झारखंड के स्वास्थ्य क्षेत्र का जानिए कैसा रहा हाल