ETV Bharat / state

आठवें समन के बाद मुख्यमंत्री कार्यालय से ईडी को भेजा गया जवाब, बंद लिफाफे में क्या है

author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jan 15, 2024, 5:40 PM IST

Hemant Soren letter to ED. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के कार्यालय से ईडी के पत्र का जवाब भेज दिया गया है. सोमवार को सीएम ऑफिस से एक कर्मी ने बंद लिफाले में जवाब ईडी ऑफिस पहुंचा दिया है.

Hemant Soren letter to ED
Hemant Soren letter to ED

रांची: मुख्यमंत्री को ईडी द्वारा आठवें समन मिलने के बाद सीएम कार्यालय से उसका जवाब ईडी ऑफिस में भेज दिया गया है. आठवें समन का जवाब मुख्यमंत्री कार्यालय से सचिवालय कर्मी ने ईडी कार्यालय में जमा कर दिया है. सोमवार को करीब 2:00 बजे सीएम कार्यालय से आए एक कर्मचारी ने ईडी कार्यालय में पहुंचकर एक लिफाफा जमा किया है.


मुख्यमंत्री को ईडी कार्यालय की तरफ से आठ समन भेजे जाने के बाद कई तरह के सवाल उठ रहे थे. झारखंड में विपक्षी पार्टियों ने मुख्यमंत्री के जवाब नहीं देने पर सरकार और हेमंत सोरेन पर जमकर निशाना साधते रहे.


बता दें कि मुख्यमंत्री को अवैध खनन और आय से अधिक संपत्ति मामले को लेकर ईडी ने मुख्यमंत्री को समन भेजा था. जिस पर मुख्यमंत्री ने पूर्व में मीडिया के सामने जवाब देते हुए कहा है कि वह अपने चल अचल संपत्ति से संबंधित सारे दस्तावेज पूर्व में ही जमा करवा चुके हैं. उसके बावजूद भी यदि उन्हें समन भेजा जाता है और तंग करने की कोशिश की जाती है. इससे यही प्रतीत होता है कि जनता के द्वारा चुनी गई सरकार को परेशान किया जा रहा है.


ईडी के द्वारा लगातार समन भेजे जाने को लेकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और उनकी पार्टी ने केंद्र एजेंसियों पर कई सवाल भी उठाया था. झारखंड मुक्ति मोर्चा की तरफ से यह बयानबाजी भी की जाती रही है कि केंद्र में बैठी भाजपा सरकार केंद्रीय एजेंसियों के माध्यम से राज्य की सरकारों को परेशान करना चाहती है.

वहीं मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को ईडी का लगातार समन मिलने के बाद झारखंड में राजनीतिक भूचाल भी देखने को मिला. गांडेय के विधायक सरफराज अहमद के इस्तीफे को भी इस कड़ी से जोड़कर देखा जा रहा है. यह कयास लगाए जा रहे थे कि शायद समन का जवाब नहीं देने के बाद ईडी अब आगे कार्रवाई करेगी जिससे हेमंत सोरेन का मुख्यमंत्री पद भी जा सकता था.

ये भी पढ़ें-

ईडी ने लिखा सीएम हेमंत को पत्र, पूछा- समन पर नहीं आने की क्या है वजह

हेमंत सरकार ने निकाला ईडी का तोड़, अब बाहरी एजेंसी के बुलावे पर तुरंत हाजिर नहीं होंगे अधिकारी

झारखंड के लिए कल का दिन खास, क्या इस्तीफा देने की तैयारी में हैं सीएम, विधायकों की बैठक के मायने?

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.