ETV Bharat / state

शक्ति स्वरूपा की आराधना में लीन कुंवारी कन्याएं, सामूहिक रामायण का पाठ बनीं मिसाल

author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Oct 17, 2023, 7:38 PM IST

नवरात्रि के पावन अवसर पर लोग मां की आराधना में लीन हैं. रांची के चुटिया राम मंदिर में कुंवारी कन्याओं द्वारा रामायण पाठ कर शक्ति स्वरूपा की आराधना की जा रही है. girls collectively recited Ramayana in Ranchi.

108 unmarried girls collectively recited Ramayana in Ranchi during Navratri 2023
रांची में नवरात्रि के मौके पर 108 कन्याओं ने सामूहिक रामायण का पाठ किया

रांची में कुंवारी कन्याओं का सामूहिक रामायण का पाठ

रांचीः शारदीय नवरात्रि को लेकर चारों तरफ धूम है. लोग अपने अपने ढंग से पूजा अर्चना करने में जुटे हैं. इन सबसे अलग राजधानी के चुटिया राम मंदिर में कुंवारी कन्याओं द्वारा रामायण पाठ कर शक्ति स्वरूपा की आराधना की जा रही हैं.

इसे भी पढ़ें- Navratri 2023: देवघर बाबा मंदिर की अनोखी परंपरा, नवरात्रि में तीन दिन बंद रहता है देवी आदि शक्ति मंदिर का पट

पारंपरिक वेश-भूषा में सजीं 108 कुंवारी कन्याओं का सामूहिक रामायण पाठ देखते ही बन रहा है. नवरात्रि के पावन अवसर पर पूरे उत्साह और भक्ति के साथ ये कन्याएं चुटिया राम मंदिर में सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक रामायण पाठ बड़े ही भक्तिभाव से करती दिख जाएंगी. मंगलवार को सामूहिक रामायण पाठ में भाग लेने पहुंचे धर्म गुरु स्वामी दिव्यानंद महाराज कहते हैं कि नवरात्र में हम शक्ति की आराधना करते हैं और बाल कन्या का पूजन करते हैं. इतनी संख्या में अगर कन्याएं आराधना करती हैं तो ये वाकई में अदभुत है. ये तो खुद मां का स्वरूप हैं यही तो भारत है तभी हम हिन्दू राष्ट्र की कल्पना करते हैं. उन्होंने कहा कि भारत हिन्दू राष्ट्र था, है और रहेगा, इसलिए हम कहते हैं कि भारत विश्व गुरु था और रहेगा जिसके पीछे हमारी ताकत अध्यात्म है, जिसे हमने पाया है.

रामायण का सश्वर पाठ से दिखा आध्यात्मिक लगावः नवरात्रि के दौरान 108 बाल कन्याओं के द्वारा किया जा रहा सश्वर पाठ से इनका आध्यात्मिक लगाव साफ झलक रहा था. रामायण पाठ कर रही पूजा कहता हैं कि वो पिछले तीन वर्षों से रामायण पाठ नवरात्रि के मौके पर कर रही हैंं, जिससे मन की शांति के साथ कई सकारात्मक प्रभाव जीवन में आया है. मां की भक्ति में डूबी लक्ष्मी बताती हैं कि नवरात्रि के पावन अवसर पर रामायण पाठ वो पूरी तन्मयता के साथ करती हैं, जिसका लाभ भी उन्हें मिला है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.