ETV Bharat / state

रामगढ़ जिला पुलिस मेंस एसोसिएशन का चुनाव संपन्न, उम्मीदवार बेसब्री से कर रहे रिजल्ट का इंतजार

author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Oct 2, 2023, 10:51 PM IST

Ramgarh Police Men Association elections
रामगढ़ पुलिस मेंस एसोसिएशन का चुनाव

रामगढ़ जिला पुलिस मेंस एसोसिएशन का चुनाव संपन्न हो गया. कुल 16 उम्मीदवारों ने इस चुनाव में भाग लिया. सभी को अब नतीजे का इंतजार है. Ramgarh Police Men Association elections

रामगढ़ पुलिस मेंस एसोसिएशन का चुनाव

रामगढ़: जिले के रामगढ़ थाना परिसर स्थित महिला बैरक में रामगढ़ पुलिस मेंस एसोसिएशन के चुनाव के लिए मतदान संपन्न हुआ. इस चुनाव में कुल सात पदों के लिए मतदान पूरा कराया गया. पुलिस मेंस एसोसिएशन के चुनाव में कुल 16 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. इस चुनाव में कुल 540 मतदाता हैं, जिनमें से 508 ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया.

यह भी पढ़ें: पुलिस मेंस एसोसिएशन पाकुड़ के अध्यक्ष बने हवलदार विजय प्रसाद, पुलिस केंद्र में मनाया गया जश्न

जिला पुलिस मेंस एसोसिएशन के इस चुनाव में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव, संयुक्त सचिव, कोषाध्यक्ष, अंकेक्षक और केंद्रीय सदस्य के कुल सात पदों के लिए मतदान हुआ. देर शाम वोटों की गिनती शुरू हो गई है. गिनती पूरी होने के बाद विजयी उम्मीदवारों की घोषणा की जायेगी.

दो गुट और दो निर्दलीय उम्मीदवार चुनाव मैदान में: इस चुनाव में दो ग्रुप और दो निर्दलीय प्रत्याशी मिलाकर कुल 16 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं. चुनाव कराने के लिए जैप 4 बोकारो से पदाधिकारी और रांची से चुनाव पर्यवेक्षक पहुंचे हुए हैं. सुबह से ही पुलिस मेंस एसोसिएशन के इस चुनाव में वोट डालने के लिए बड़ी संख्या में महिला-पुरुष पुलिसकर्मी मतदान केंद्र पहुंच कतार में खड़े रहे और अपने मताधिकार का प्रयोग किया.

मतदान के दौरान सुरक्षा व्यवस्था भी कड़ी रही. इसे लेकर एसडीपीओ किशोर कुमार रजक और सार्जेंट सहित वरीय पुलिस पदाधिकारी चुनाव स्थल का निरीक्षण कर रहे थे, ताकि किसी प्रकार की कोई गड़बड़ी न हो सके. एसडीपीओ किशोर कुमार रजक ने कहा कि पुलिस मेंस एसोसिएशन का चुनाव 3 साल में एक बार होता है. उसी को लेकर प्रक्रिया चल रही है.

मतगणना जारी: चुनाव के दौरान विभिन्न पदों पर अपनी किस्मत आजमा रहे उम्मीदवार भी पोलिंग बूथ के बाहर मतदाताओं से अपने पक्ष में वोट करने की अपील करते दिखे. वोटों की गिनती देर रात तक होने की संभावना है. मतगणना के बाद विजयी प्रत्याशियों की घोषणा निर्वाची पदाधिकारी द्वारा की जायेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.