ETV Bharat / state

रामगढ़ में पुलिस ने चलाया सर्च अभियान, वांछित अपराधी गिरफ्तार

author img

By

Published : Jul 28, 2019, 10:18 PM IST

तलाशी लेती पुलिस

कुख्यात अपराधी किशोर पांडे की पत्नी निशि पांडे के काफिले की पुलिस ने तलाशी ली. काफिले से एक वांछित अपराधी को गिरफ्तार किया गया. निशि पांडे के समर्थकों ने थाना का घेराव किया.

रामगढ़: जिला के भुरकुंडा थाना क्षेत्र में अपराधी किशोर पांडे की पत्नी निशि पांडे के काफिले को रोक कर पुलिस ने तलाशी ली. इस दौरान पुलिस ने काफिले से एक वांछित अपराधी को गिरफ्तार किया है. वहीं चार गाड़ियों को थाना लाकर जांच की जा रही है.

देखें वीडियो

जानकारी के अनुसार पुलिस को सूचना मिली थी कि कई दिनों से निशि पांडे के काफिले में अपराधी तत्व और संदिग्ध लोग क्षेत्र में विभिन्न जगहों पर घूम रहे हैं. पुलिस को सूचना मिली ती कि निशि पांडे अपने काफिले के साथ पतरातू लौट रही है. उसी दरमियान पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा निशि पांडे के काफिले की जांच की गई. जांच के दौरान काफिले से अमित बख्शी नामक वांछित अपराधी को पुलिस ने गिरफ्तार किया.


सर्च अभियान के दौरान पुलिस ने काफिले में से चार गाड़ियों के साथ-साथ दुल्लू नाम के व्यक्ति जिसके पास लाइसेंसी रिवाल्वर था, उसको जांच के लिए भुरकुंडा थाना लेकर आई. निशि पांडे के समर्थकों को पुलिस की कार्रवाई नागवार गुजरी और बड़ी संख्या में लोग थाना पहुंचे. भुरकुंडा थाना में स्थानीय लोगों का बड़ी संख्या में जमावड़ा लग गया.


राजनीति से प्रेरित यह जांच

जांच के बारे में निशि पांडे ने कहा कि पुलिस की यह कार्रवाई राजनीति से प्रेरित है. उन्हें जानबूझकर राजनीति का शिकार बनाया जा रहा है और उनके लोगों को बेवजह फंसाया जा रहा है.

Intro:कुख्यात अपराधी किशोर पांडे की पत्नी निशि पांडे के काफिले पर पुलिस ने चलाया सर्च अभियान , काफिले से एक वांछित अपराधी गिरफ्तार , चार गाड़ियों को थाने लाकर पुलिस कर रही जाँच है । दो लाइसेंस पिस्टल व लाइसेंस की भी हो रही है जांच के दौरान निशी पांडे के समर्थकों ने किया थाने का घेराव । Body:जानकारी के अनुसार पुलिस को सूचना मिली थी कि निशी पांडे के काफिले में कई अपराधी तत्व व संदिग्ध लोग कई दिनों से क्षेत्र में विभिन्न जगहों पर घूम रहे हैं पुलिस को सूचना मिली थी आज निशी पांडे अपने समर्थकों व काफिले के साथ पतरातू लौट रही थी उसी दरमियान पुलिस की संयुक्त टीम जिसमें पतरातू एसडीपीओ समय हेड क्वार्टर डीएसपी समेत मांडू ,बरकाकाना ,वासल, भदानीनगर ,पतरातू ,रामगढ़ व भुरकुंडा थाना प्रभारी शामिल थे की संयुक्त टीम द्वारा निशी पांडे के काफिले की जांच की गई जांच के दौरान उनके काफिले से अमित बक्शी नामक वांछित अपराधी को पुलिस ने गिरफ्तार किया । जिसके बाद काफिले में से चार गाड़ियों के साथ साथ दुल्लू व्यक्ति जो लाइसेंसी पिस्टल लिए हुए थे पुलिस जांच के लिए भुरकुंडा थाना ले आई । निशी पांडे के समर्थकों को पुलिस की कार्रवाई नागवार गुजरी और बड़ी संख्या में लोग थाना पहुंचे । भुरकुंडा थाने में स्थानीय लोगों का बड़ी संख्या में जमावड़ा लग गया। पतरातू एसडीपीओ ने बताया कि अमित बख्शी को पुलिस तलाश कर रही थी और वह एक वांछित अपराधी है वहीं पुलिस को सूचना मिल रही थी कि इनके काफिले में कई अपराधिक किस्म के लोग भी घूम रहे हैं जिसके बाद हम लोगों ने इनकी काफी लोगों को रोक जांच किया और गाड़ी और हथियार का सत्यापन किया जा रहा है

बाइक प्रकाश चंद्र महतो एसडीपीओ पतरातू

वही निशा पांडे का कहना है कि पुलिस की यह कार्रवाई राजनीति से प्रेरित है और जानबूझकर उनको राजनीति शिकार बनाया जा रहा है । और उनके लोगों को झूठ मूठ का फंसाया जा रहा है

बाइट निशि पांडे पत्नी स्व. किशोर पांडेConclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.