ETV Bharat / state

Ramgarh by-election: हेमंत सोरेन की राज में विकास कार्य ठपः पूर्व सीएम बाबूलाल मरांडी

author img

By

Published : Feb 14, 2023, 9:39 PM IST

रामगढ़ उपचुनाव में एनडीए प्रत्याशी सुनीता चौधरी है. सुनीता चौधरी के पक्ष में मंगलवार को बाबूलाल मरांडी ने जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन सरकार में विकास कार्य ठप है.

Former CM Babulal Marandi
हेमंत सोरेन की राज में विकास कार्य ठप

पूर्व सीएम बाबूलाल मरांडी

रामगढ़ः उपचुनाव में एनडीए और यूपीए दोनों गठबंधन के नेता अपने-अपने प्रत्याशी के पक्ष में चुनावी जनसभा कर रहे हैं. मंगलवार को गोला के संग्रामपुर में एनडीए प्रत्याशी सुनीता चौधरी के समर्थन जनसभा आयोजित की गई. जनसभा को संबोधित करते हुए पूर्व सीएम बाबूलाल मरांडी ने कहा कि अर्जुन मुंडा की सरकार में उपमुख्यमंत्री हेमंत सोरेन थे. खतियान आधारित स्थानीय नीति के खिलाफ सरकार गिरा दी थी. बाद में कांग्रेस और राजद के साथ मिलकर सरकार बनाया. राज्य और केंद्र दोनों ही जगह यूपीए की सरकार थी. लेकिन तब हेमंत सरकार ने 1932 खतियान आधारित स्थानीय नीति बनाने की कोशिश नहीं की. आज दूसरे के कंधे पर बंदूक रख कर गोली चलाने की राजनीति कर रहे है.

यह भी पढ़ेंः Ramgarh By-election: रामगढ़ उपचुनाव को लेकर प्रचार अभियान तेज, पार्टी प्रत्याशी के समर्थन में कांग्रेस विधायक अनूप सिंह ने की वोट की अपील

बाबूलाल मरांडी ने कहा कि राज्य में जब से हेमंत सोरेन की सरकार बनी है, तब से राज्य की हालत ठीक नहीं है. राज्य में विकास का काम ठप है. उन्होंने कहा कि पिछले तीन सालों में वर्तमान सरकार विकास के एक भी काम नहीं कर पायी है. राज्य में सड़कों और पूल पुलिया का जाल एनडीए की सरकार ने बिछाई गई थी. एनडीए सरकार में ही गांव तक बिजली पहुंचाई गई थी.

उन्होंने कहा कि राज्य में कानून व्यवस्था जर्जर हो चुकी है. राज्य में लूट, चोरी, डकैती, हत्या की घटनायें लगातार बढ़ रही है. उन्होंने कहा कि बहन बेटियों के साथ दुष्कर्म और हत्या जैसी जघन्य घटनायें हो रही है. थानेदार उगाही में लगे है. स्थिति यह है कि सरकारी दफ्तरों में बिना पैसे का कोई काम नहीं होता है. फिर भी सरकर चुप है. कोई कारवाई नहीं की जा रही है. उन्होंने कहा कि महागठबंधन के नेता सिर्फ और सिर्फ अपनी और अपने परिवार के लिए पैसे कमाने की राजनीति कर रहे हैं.

बाबूलाल मरांडी ने कहा कि हेमंत सोरेन की सरकार विधिसम्मत स्थानीय नीति और नियोजन नीति बनाये तो बीजेपी मदद करेगी. लेकिन सरकार में दलाल और बिचौलिये हावी है. कोयला, बालू और पत्थर की गैरकानूनी ढंग से ढुलाई हो रही है. सरकार की खजाने का पैसा सत्ताधारी दलों के नेताओं के खजाने में जा रहा है. उन्होंने कहा कि आम जनता को घर बनाने के लिए एक ट्रेक्टर बालू नहीं मिल रहा है. लेकिन बालू माफिया दिन रात बालू बेच रहा है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार सदन में घोषणा की थी कि हर साल 5 लाख लोगों को नौकरी देगी. लेकिन तीन साल में 5 हजार नौकरी नहीं दी है. उन्होंने एनडीए प्रत्याशी सुनीता चौधरी के पक्ष में ज्यादा से ज्यादा मतदान करने की अपील करते हुए कहा कि भ्रष्ट हेमंत सरकार को सबक सिखायें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.