ETV Bharat / state

कोयला कारोबारी इजहार अंसारी के ठिकानों पर ईडी की छापेमारी, रामगढ़ के ओम कोक इंडस्ट्रीज की भी हो रही जांच

author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jan 16, 2024, 4:44 PM IST

Updated : Jan 16, 2024, 4:54 PM IST

ED raids on Om Coke Industries. झारखंड के बड़े कोयला कारोबारी मोहम्मद इजहार के ठिकानों पर ईडी ने छापेमारी की है. उनके हजारीबाग आवास के अलावा रामगढ़ के कोयला फैक्ट्री पर भी ईडी ने दबिश दी है.

ED raids on Om Coke Industries
ED raids on Om Coke Industries

जानकारी देते संवाददाता राजेश कुमार

रामगढ़: झारखंड के जाने-माने कोयला कारोबारी मोहम्मद इजहार अंसारी के ठिकानों पर ईडी ने छापेमारी की है. उनके रामगढ़ जिले के सांडी बोंगाबार हार्ड कोक फैक्ट्री में भी जांच करने के लिए ईडी की टीम पहुंची. पुलिस बल के साथ मेसर्स ओम कोक इंडस्ट्रीज पहुंची ईडी की टीम यहां कागजातों को खंगाल रही है. इसके अलावा ओम कोक इंडस्ट्रीज के प्रबंधक हरिनाथ महतो से पूछताछ भी की जा रही है.

छापेमारी किन वजहों से चल रही है इसकी जानकारी फिलहाल अधिकारियों ने नहीं दी है. इससे पहले भी ईडी के द्वारा मोहम्मद इजहार के कई ठिकानों पर छापामारी की गई है. उस दौरान व्यवसायी के हजारीबाग घर से लगभग 3 करोड़ रुपये नगद के साथ कागजात जब्त किये गए थे.

मंगलवार को उनके रामगढ़ के अलावा हजारीबाग के ठिकानों पर भी ईडी ने छापेमारी की है. इजहार अंसारी के पेलावल थाना इलाके में मौजूद उनके आवास पर भी ईडी की टीम ने दस्तक दी है. जानकारी के अनुसार अहले सुबह करीब 6.30 बजे ही ईडी की टीम उनके घर पहुंची. इस दौरान उनके साथ सीआरपीएफ की टीम थी, जिन्होंने पूरे घर को अपने कब्जे में ले लिया. कहा जा रहा है कि ये छापेमारी कोल लिंकेज से जुड़े मामले में की गई है. इजहार अंसारी पर आरोप है कि उन्होंने फर्जी कंपनियों के नाम पर रियायती दर पर कोयला उठाया और खुले बाजार में बेचा.

ये भी पढ़ें:

हजारीबाग में ईडी की कार्रवाई, कोयला व्यवसायी इजहार अंसारी के आवास पर की छापेमारी

ईडी ऑफिस नहीं पहुंचे सीएम के प्रेस सलाहकार, जारी हो सकता है दूसरा समन

आठवें समन के बाद मुख्यमंत्री कार्यालय से ईडी को भेजा गया जवाब, बंद लिफाफे में क्या है

कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष ने ED को धमकाया, कहा- 12 वर्ष पर होता है जनी शिकार, आदिवासी ढल मुगड़ा लेकर निकल गया तो मुश्किल हो जाएगी

Last Updated : Jan 16, 2024, 4:54 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.