ETV Bharat / state

Crime News Ramgarh: ट्रक सहित लाखों रुपए की बियर जब्त, पुलिस ने चालक को किया गिरफ्तार

author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 11, 2023, 9:26 PM IST

http://10.10.50.75//jharkhand/11-September-2023/jh-ram-02a-sharab-japt-jh10008_11092023194407_1109f_1694441647_1089.jpg
Beer Seized Along With Truck In Ramgarh

रामगढ़ में ट्रक सहित लाखों रुपए की बियर जब्त की गई है. साथ ही मामले में ट्रक चालक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. ट्रक बोकारो से हजारीबाग की ओर जा रहा था. जिसे चेकिंग के दौरान कुजू थाना क्षेत्र में पकड़ा गया है.

रामगढ़: जिले में अवैध शराब का कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है. झारखंड से ट्रकों में भरकर अवैध शराब पड़ोसी राज्य में खपाया जा रहा है. इसका खुलासा कुजू थाना पुलिस की कार्रवाई में हुआ है. पुलिस ने बियर लदे ट्रक (नंबर- JH10AE-4271) को जब्त किया है. ट्रक की तलाशी में ब्रांडेड कंपनी की 1375 पेटियां बियर बरामद की गई है. जिसमें कुल 16500 बोतल बियार छुपा कर रखे गए थे.

ये भी पढ़ें-सरकारी शराब दुकान में बिक रही थी नकली शराब, तीन सेल्समैन गिरफ्तार, मास्टरमाइंड फरार

जांच के क्रम में पुलिस को गुमराह कर रहा था ट्रक चालकः जांच के क्रम में जब पुलिस ने ट्रक को रोककर चालक से पूछा तो उसने बताया कि ट्रक में राशन का सामान लदा है और जब पुलिस ने तलाशी ली तो ट्रक में बियर बरामद की गई. पुलिस की पूछताछ में चालक ने बताया कि बोकरो में दूसरे ट्रक चालक ने गाड़ी पर बियर की पेटियां लोड करायी थी. उसके बाद दूसरा ड्राइवर उसे जंगल के रास्ते से लेकर निकाला था. ट्रक चालक से कहा गया था कि मांडू के जंगल में ट्रक को खड़ा कर छोड़ देना है. वहां से दूसरा ड्राइवर अवैध शराब लदे ट्रक को लेकर आगे जाता. इससे गाड़ी चलाने वाले ड्राइवर को भी यह पता नहीं होता है कि गाड़ी को कहां ले जाना है.

एसडीपीओ ने किया मामले का खुलासाः इस मामले में एसडीपीओ किशोर कुमार रजक ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि रामगढ़ एसपी पीयूष पांडे को मिली गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गई है. एसडीपीओ के नेतृत्व में टीम गठित की गई थी. सूचना मिली थी कि बोकारो की ओर से अवैध शराब लदा ट्रक हजारीबाग की ओर जा रहा है. इसको लेकर रूट में पड़ने वाले सभी थानों को अलर्ट कर दिया गया था. कुजू थाना प्रभारी विनय कुमार रात में काटा चेक पोस्ट के पास चेकिंग अभियान चला रहे थे. इसी दौरान ट्रक सामने से आता हुआ दिखा. जब थाना प्रभारी ने ट्रक को रुकने का इशारा किया तो वह रुका नहीं. ट्रक चालक गाड़ी लेकर भागने का प्रयास कर रहा था. पुलिस ने पीछा कर ट्रक को पकड़ लिया. ट्रक चालक फनी राम से जब पूछा गया कि ट्रक में क्या लदा है तो उसने राशन की सामग्री होने की बात बताई. लेकिन जब पुलिस ने ट्रक की तलाशी ली तो बियर की बोतलें कार्टून में भरी हुई मिली.

कुल 28 लाख रुपए की बियर बरामदः पुलिस ने जब ट्रक चालक से पूछताछ की तो वह कोई कागज भी नहीं दिखा पाया और ना ही कोई ठोस जवाब दे पाया. ट्रक पर 1375 पेटियों में कुल 16500 बियर की बोतलें बरामद की गई. जब्त बियर की अनुमानित कीमत लगभग 28 लाख रुपए आंकी गई है. पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है और चालक को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. पुलिस यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि पूरा नेटवर्क किसके इशारे पर संचालित हो रहा है. क्योंकि बियर की बोतलों के ढक्कन में झारखंड का स्टीकर लगा हुआ है. पुलिस नकली और असली की पहचान में जुटी हुई है. जल्द ही पूरे नेटवर्क का खुलासा करने की उम्मीद पुलिस ने जताई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.