ETV Bharat / state

रामगढ़ में सरदार पटेल की प्रतिमा स्थापना को लेकर आजसू और कांग्रेस आमने सामने, सांसद पर दर्ज हुआ मामला

author img

By

Published : Oct 12, 2022, 9:00 AM IST

Sardar Vallabhbhai Patel Statue Installation
Sardar Vallabhbhai Patel Statue Installation

रामगढ़ में सरदार वल्लभभाई पटेल की प्रतिमा स्थापना (Sardar Vallabhbhai Patel Statue Installation) को लेकर आजसू और कांग्रेस पार्टी आमने सामने आ गई. जिस जमीन पर प्रतिमा स्थापित करनी है उस जमीन को लेकर विवाद खड़ा हुआ है. इस मामले में गिरिडीह सांसद पर मुकदमा दर्ज किया गया है.

रामगढ़: सरदार वल्लभभाई पटेल की लगाई जा रही आदमकद प्रतिमा लगाए जाने के मुद्दे पर कांग्रेस और आजसू में विवाद खड़ा हो गया है (Sardar Vallabhbhai Patel Statue Installation). इस मामले में गिरिडीह के सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी पर कांग्रेस विधायक प्रतिनिधि मुकेश यादव के साथ मारपीट और गालीगलौज करने के मामले में रामगढ़ थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है (Case Registered Against Giridih MP Chandra Prakash Chaudhary).



यह भी पढ़ें:नीति आयोग की डेल्टा रैंकिंग जारी, रामगढ़ को मिला देश में 14वां स्थान


रामगढ़ के कांग्रेस विधायक प्रतिनिधि पर लगे हैं आरोप: सरदार बल्लभ भाई पटेल की आदमकद प्रतिमा लगाने के लिए चयनित जमीन पर जब चंद्रप्रकाश चौधरी शिलान्यास करने पहुंचे. उसी दौरान कांग्रेस के रामगढ़ विधायक प्रतिनिधि मुकेश यादव भी वहां पहुंच गए. इसी दौरान दोनों के बीच नोकझोंक हुई. जिसके बाद रामगढ़ थाना में गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी और उनके समर्थकों पर मामला दर्ज करवाया गया है.

देखें वीडियो


विवादित जमीन के कब्जा धारक ने दर्ज कराया मामला: रामगढ़ थाना में दर्ज प्राथमिकी कांड संख्या 250/22 दर्ज कराया गया है. इसके अनुसार आवेदनकर्ता विनोद कुमार के पिता शंकर यादव ने आवेदन में लिखा है कि निर्माणधीन जमीन उनकी है. जब वह और उनके साथी विधायक प्रतिनिधि मुकेश यादव काम का विरोध करने पहुंचे तो गिरिडीह सांसद और उनके समर्थकों ने उनके साथ मारपीट की. इतना ही नहीं विधायक प्रतिनिधि मुकेश यादव ने उनसे 2 हजार रुपए भी छीन लिए.

आजसू नेता नीरज मंडल ने बताया: आजसू नेता नीरज मंडल ने कहा कि सरदार बल्लभ भाई पटेल स्थापित करने के लिए एनएचएआई को लिखित आवेदन दिया गया था, क्योंकि निर्माणाधीन फ्लाईओवर पटेल चौक के पास सरदार वल्लभभाई पटेल प्रतिमा को निर्माण के दौरान हटा दिया गया था. निर्माण के बाद एनएचएआई द्वारा उपलब्ध भूमि स्थल प्रतिमा स्थापित करने की बात कही गई थी. एनएचएआई द्वारा इस भूमि का चयन किया गया है. जिसके बाद समतलीकरण कर सहमति के बाद गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी ने भूमि पूजन 9 अक्टूबर के किया. भूमि पूजन के बाद विवाद का मामला तूल पकड़ने लगा.

सरदार पटेल की आदम कद प्रतिमा के लिए चयनित जमीन रैयती: विवादित जमीन पर रामगढ़ अंचल निरीक्षक ने बताया कि जिस स्थल पर प्रतिमा स्थापन का कार्य किया जा रहा है वह प्रथम दृष्टया गैर मजरूआ जमीन है. नापी के बाद ही जमीन की स्थिति स्पष्ट हो पाएगी. वहीं जिस व्यक्ति और आवेदनकर्ता द्वारा खाता 45 प्लॉट नंबर 594 की 5 डिसमिल जमीन पर अपना दावा पेश किया है, उसके नाम पर रामगढ़ अंचल में जमाबंदी कायम नहीं है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.