ETV Bharat / state

पंचायत चुनाव 2022: प्रचार में मुखिया प्रत्याशी ने दिखाई ताकत, सड़क पर उतार दिया सैंकड़ों गाड़ियों का काफिला

author img

By

Published : May 26, 2022, 7:19 AM IST

Updated : May 26, 2022, 8:48 AM IST

campaigning-of-panchayat-chunaw
मुखिया चुनाव प्रचार

रामगढ़ के उरीमारी पंचायत के मुखिया प्रत्याशी कमला देवी का चुनावी प्रचार चर्चा का केंद्र बना हुआ है. आखिरी दिन सैंकड़ों गाड़ियों और बाइक से प्रचार की तस्वीर सामने आने के बाद मुखिया विवादों में घिर गई है. उरीमारी थाना प्रभारी ने इसे आदर्श आचार संहिता उल्लंघन का मामला बताया और कहा कि मुखिया प्रत्याशी के खिलाफ मामला दर्ज किया जाएगा.

रामगढ़: जिले में पंचायत चुनाव के अंतिम चरण के चुनाव प्रचार का अंतिम दिन प्रत्याशियों के द्वारा धुआंधार चुनाव प्रचार किया गया. सभी प्रत्याशी मतदाताओं को लुभाने में जुटे रहे. इन सबके बीच उरीमारी पंचायत की मुखिया प्रत्याशी कमला देवी का चुनाव प्रचार चर्चा में बना हुआ है. मुखिया के चुनाव प्रचार की जो तस्वीरें सामने आयी है उसके सामने लोकसभा और विधानसभा उम्मीदवारों का प्रचार भी फीका मालूम पड़ता है.

ये भी पढ़ें:- मांडर विधानसभा उपचुनाव 23 जून को, भारत चुनाव आयोग ने किया ऐलान

चुनावी प्रचार में सैंकड़ों बाइक और कार: मुखिया प्रत्याशी कमला देवी क्षेत्र के दबंग नेता राजू यादव की मां है. राजू यादव ने अपनी मां को चुनाव में जीत दिलाने के उद्देश्य से पंचायत चुनाव के प्रचार खत्म होने के आखिरी दिन जब जुलूस निकाला तो लोग हक्के बक्के रह गए. ऐसा लग रहा था मानो यह मुखिया का चुनाव ना होकर विधानसभा और लोकसभा का चुनाव हो. प्रचार के अंतिम दिन उरीमारी पंचायत के मुखिया द्वारा सैकड़ों की संख्या में दोपहिया और सैकड़ों की संख्या में चार पहिया वाहनों की रैली जुलूस के शक्ल में निकाली गई. जिसमें लाखों रुपये खर्च करने का अनुमान लगााय जा रहा है.

देखें वीडियो

अधिकतम 85 हजार रुपये खर्च करने का नियम: बता दें कि पंचायत चुनाव में राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा मुखिया प्रत्याशी के लिए अधिकतम 85 हजार खर्च करने का प्रावधान है. लेकिन प्रचार के अंतिम दिन उरीमारी पंचायत से जो तस्वीर सामने आयी है उससे सीधा चुनावी नियमों के उल्लंघन का मामला बनता है. इस पूरे मामले में अनुमंडल पदाधिकारी सदर हजारीबाग से फोन पर पूछा गया तो उन्होंने कहा कि इस तरह की जुलूस की कोई जानकारी उन्हें नहीं हैं. वहीं उरीमारी थाना प्रभारी ने इसे आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन बताया और कहा कि मुखिया प्रत्याशी पर मामला दर्ज किया जाएगा.

Last Updated :May 26, 2022, 8:48 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.