ETV Bharat / state

मांडर विधानसभा उपचुनाव 23 जून को, भारत चुनाव आयोग ने किया ऐलान

author img

By

Published : May 25, 2022, 9:07 PM IST

Mander assembly by election
मांडर विधानसभा उपचुनाव

भारत निर्वाचन आयोग ने कांग्रेस के आदिवासी नेता बंधु तिर्की के अयोग्य ठहराए जाने से खाली हुई मांडर विधानसभा सीट पर उप चुनाव का ऐलान कर दिया है. झारखंड की मांडर विधानसभा सीट पर उपचुनाव 23 जून को होगा.

रांची: भारत निर्वाचन आयोग ने कांग्रेस के आदिवासी नेता बंधु तिर्की के अयोग्य ठहराए जाने से खाली हुई मांडर विधानसभा सीट पर उप चुनाव का ऐलान कर दिया है. झारखंड की मांडर विधानसभा सीट पर उपचुनाव 23 जून को होगा. इसके लिए 30 मई को अधिसूचना जारी कर दी जाएगी, जिसके बाद नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. नामांकन प्रक्रिया 6 जून तक और नामांकन वापसी 9 जून को होगी. जून के तीसरे सप्ताह के बाद इस सीट के लिए मतदान होगा.


ये भी पढ़ें-झारखंड में 81 में से 44 विधायक हैं दागीः बंधु तिर्की के बाद अब किसकी बारी?

भारत निर्वाचन आयोग द्वारा की गई घोषणा के मुताबिक 30 मई को अधिसूचना जारी की जाएगी, जिसके बाद नामांकन की प्रक्रिया शुरू होगी. 7 जून को नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी होगी. 9 जून को नामांकन वापसी का समय तय किया गया है. बाद में 23 जून को मतदान होगा. 26 जून को मतगणना का काम होगा. गौरतलब है कि आय से अधिक संपत्ति मामले में रांची की सीबीआई अदालत द्वारा विधायक बंधु तिर्की को 3 वर्ष की सजा सुनाए जाने के बाद उनकी सदस्यता रद्द हो गई थी जिसके बाद मांडर विधानसभा सीट खाली हो गई. इसी पर उपचुनाव कराया जा रहा है.

Mander assembly by-election on June 23 Election Commission announced
मांडर विधानसभा उपचुनाव 23 जून को
इन कारणों से मांडर सीट हुई खालीः आय से अधिक संपत्ति मामले में सीबीआई की विशेष अदालत ने 28 मार्च को दोषी मानते हुए बंधु तिर्की को तीन वर्ष की सजा सुनाई थी, जिसके बाद झारखंड विधानसभा ने 8 अप्रैल को अधिसूचना जारी करते हुए विधायक बंधु तिर्की की सदस्यता समाप्त कर दी थी. संवैधानिक प्रावधान के अनुसार दो वर्ष या उससे अधिक की सजा होने पर विधायक की सदस्यता समाप्त हो जाती है.


बंधु तिर्की का प्रोफाइलः 2019 के विधानसभा चुनाव में झारखंड विकास मोर्चा प्रजातांत्रिक से बंधु तिर्की ने भारतीय जनता पार्टी के देव कुमार धान को 23127 वोटों के मार्जिन से हराया था. बंधु तिर्की को इस चुनाव में 93491 वोट मिले थे. वहीं देव कुमार धान जो भाजपा प्रत्याशी थे उन्हें 69364 वोट मिले थे. वहीं 2014 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी के गंगोत्री कुजूर ने एआईटीसी के बंधु तिर्की को हराया था. 2009 में बंधु तिर्की ने देव कुमार धान को हराकर इस सीट पर कब्जा जमाया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.