ETV Bharat / state

पलामू में आंगनबाड़ी सेविका के चयन के दौरान हंगामाः सीडीपीओ सुपरवाइजर की गाड़ी पर हमला, दोनों तरफ से दर्ज हुआ एफआईआर

author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Nov 24, 2023, 10:59 PM IST

CDPO supervisor car attacked in Palamu. पलामू में आंगनबाड़ी सेविका के चयन के दौरान हंगामा हुआ है. इस दौरान सीडीपीओ सुपरवाइजर के गाड़ी पर हमला हुआ है. ये पूरा मामला नावाजयपुर थाना क्षेत्र का है.

Uproar during selection of Anganwadi Sevika in Palamu
पलामू में आंगनबाड़ी सेविका के चयन के दौरान हंगामा

पलामूः जिले में आंगनबाड़ी सेविका के चयन के दौरान हंगामा हुआ है, जिसमें सीडीपीओ सुपरवाइजर की गाड़ी पर हमला भी हुआ है. पुलिस दोनों ओर से मिले आवेदन की जांच कर रही है.

पलामू में आंगनबाड़ी सेविका के चयन के दौरान हंगामा हुआ है. इस हंगामा के बाद पदाधिकारी और ग्रामीणों पर अलग-अलग एफआईआर दर्ज किया गया है. पूरा मामला पलामू के नावाजयपुर थाना क्षेत्र के रुदीडीह गांव का है. दरअसल शुक्रवार को रुदीडीह में आंगनबाड़ी सेविका का चयन किया जाना था. सेविका के चयन के लिए आयोजित आमसभा में सीडीपीओ और आंगनबाड़ी सुपरवाइजर गए थे.

ग्रामीणों का आरोप है कि पंचायत से बाहर की महिला का सेविका के पद पर चयन किया गया था. ग्रामीणों के आरोप के बाद हंगामा शुरू हुआ. हंगामा के बाद सीडीपीओ और सुपरवाइजर गाड़ी से बाहर निकलना चाह रहे थे इसी क्रम में ग्रामीणों ने घेर लिया. गाड़ी से कुछ ग्रामीणों को चोट लगी थी जिसके बाद ग्रामीण उग्र हो गए और गाड़ी पर पत्थरबाजी किया. भागने के दौरान गाड़ी से कुछ महिलाओं को चोट भी लगी है. इस घटना का वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें गाड़ी से एक महिला घिसटता हुआ नजर आया है.

इस पूरे मामले में दोनों तरफ से नावाजयपुर थाना में आवेदन दिया गया है. सीडीपीओ और सुपरवाइजर ने स्थानीय ग्रामीणों पर हमला करने का आरोप लगाया है. जबकि ग्रामीणों ने दोनों पदाधिकारी पर मनमानी तरीके से चयन और ग्रामीणों पर गाड़ी चढ़ाने का आरोप लगाया है. नावाजयपुर थाना प्रभारी संजय कुमार ने बताया कि दोनो तरफ से आवेदन मिले हैं, पुलिस ने दोनों के आवेदन पर अलग अलग एफआईआर दर्ज किया गया है. पुलिस पूरे मामले में अनुसंधान कर रही है.

इसे भी पढ़ें- धनबाद में पुलिस वाहन के आगे लेट गए मृतक के परिजन, हत्याकांड में शामिल तीसरे आरोपी को थाना से छोड़ने का आरोप

इसे भी पढ़ें- रांची में धार्मिक स्थलों में तोड़फोड़ मामलाः परंपरागत हथियारों से लैस ग्रामीण सड़क पर उतरे, रांची डाल्टनगंज मार्ग 8 घंटे से जाम

इसे भी पढ़ें- पाकुड़ में रेलवे साइडिंग पर सिक्युरिटी गार्ड की लाश बरामद, ग्रामीणों ने जमकर किया हंगामा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.