पलामू: लोडेड पिस्टल के साथ 2 अपराधी गिरफ्तार, बड़ी घटना को अंजाम देने की रच रहे थे साजिश

author img

By

Published : Feb 4, 2020, 11:36 AM IST

two criminals arrested with weapons in palamu

पलामू में पुलिस ने दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है. दोनों अपराधी किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे. पुलिस ने उनके पास से एक देसी पिस्टल और कई गोलियां भी बरामद की है.

पलामू: अनुमंडल क्षेत्र से महज कुछ दूरी पर आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने की योजना बना रहे दो मोटरसाइकिल सवार अपराधियों को पुलिस ने दबोच लिया. इस संबंध में छत्तरपुर थानाध्यक्ष वासुदेव मुंडा ने एक प्राथमिकी दर्ज की है.

जानकारी देते छत्तरपुर डीएसपी

इस मामले में छत्तरपुर डीएसपी शंभू कुमार सिंह ने बताया कि ग्रामीण भाग रहे दो अपराधियों को पकड़ने के लिए खदेड़ रहे थे. इसी दौरान सशत्र बल के जवान भी मौके पर पहुंच गए. जिसके बाद ग्रामीणों और सुरक्षाबलों के सहयोग से दोनों को गिरफ्त में लिया गया. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों के नाम शब्बीर आलम और तबरेज आलम हैं जो अमवा थाना छतरपुर के रहने वाले हैं.

इसे भी पढे़ं:- पलामू पुलिस को मिली बड़ी सफलता, TSPC के तीन और JJMP के दो नक्सली हथियार के साथ गिरफ्तार

डीएसपी ने बताया कि पकड़े गए अपराधियों के पास से एक 315 बोर का लोडेड देसी पिस्टल और गोली बरामद किया गया है. पुलिस ने अपराधियों के मोबाइल फोन और बाइक भी जब्त कर लिया है. पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर न्यायायिक हिरासा में भेज दिया है.

Intro:मामले की जानकारी देते डीएसपी शंभू कुमार सिंहBody:पलामू जिले के छत्तरपुर थाना क्षेत्र के उदयगड़ मोड़ स्थित पिस्टल के साथ बाइक सवार दो अपराधियों को पुलिस ने दबोच लिया है।


अनुमंडल क्षेत्र के महज कुछ दूर आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने की योजना बना रहे दो मोटरसाइकिल सवार अपराधियों को पुलिस ने दबोच लिया। इस संबंध में छत्तरपुर थानाध्यक्ष वासुदेव मुंडा ने एक प्राथमिकी दर्ज किया है। जिसमें कहा गया है कि ग्रामीणों एवं अपराधियों के बीच झड़प की सूचना पर घटना स्थल पहुचें।

इस संबंध में छत्तरपुर डीएसपी शंभू कुमार सिंह ने बताया कि
ग्रामीणों ने दो अपराधियों को खदेड़ रहे भागने के क्रम दोनों अपराधियों को एवं सशत्र बल तथा ग्रामीणों के सहयोग से खदेड़ कर पकड़ लिया गया। पकड़ाए गए व्यक्तियों से पूछने पर शब्बीर आलम उम्र (25) तबरेज आलम उम्र (22) वर्ष दोनों अमवा थाना छतरपुर बताया। पकड़े गए दोनों व्यक्तियों की जमा तलाशी लेने पर शब्बीर आलम के पास से एक 315 बोर का एक लोडेड देशी तथा उसके पॉकेट से एक 315 बोर का जिंदा गोली तथा पॉकेट में रखा एक मोबाइल फोन तथा उसका हीरो होंडा स्प्लेंडर मोटरसाइकिल नम्बर जे जेएच 03 एच 0221 बरामद हुआ। इस संबंध में छत्तरपुर थाना कांड संख्या 21/2020 दर्ज करते हुए दोंनो गिरफ्तार अपराधियों को न्यायायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया।पुलिस की सक्रियता के कारण अपराधी बड़ी घटना को अंजाम नही दे सके।Conclusion:गिरफ्तार अपराधियों को पुलिस ने न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया है
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.